राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण (corona infection in madhya pradesh) का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। मध्यप्रदेश में औसतन हर दिन 30 से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने मंत्रालय में कोरोना की समीक्षा बैठक ली। बैठक में सीएम ने साफ किया कि कोरोना को लेकर प्रदेश में फिलहाल कोई भी प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा। वहीं केशोरों को कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) पर सीएम ने कहा कि 1 जनवरी से कोविन एप/कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। वहीं टीकाकरण 3 जनवरी से शुरू होगा।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने मंत्रालय में जनजातीय कार्य विभाग मंत्री सुश्री @MlaManpur, स्कूल शिक्षा मंत्री श्री @Indersinghsjp के साथ कोरोना के संदर्भ में समीक्षा बैठक कर 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के टीकाकरण के संबंध में रणनीति पर चर्चा की। pic.twitter.com/Er374LScXP
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) December 28, 2021
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में किसी भी प्रकार के अन्य कोई प्रतिबंध फिलहाल नहीं लगाए जाएंगे। रात्रि कालीन कर्फ्यू 11 बजे से 5 बजे तक जारी रहेगा। आर्थिक गतिविधियां जारी रहेंगी। अन्य सभी कार्यक्रम यथावत चलते रहेंगे। लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन करें।
15-18 वर्ष के आयु वर्ग के किशोरों के वैक्सीनेशन के लिए नई गाइडलाइन
– 15-18 वर्ष के आयु वर्ग के किशोरों का कोविन एप/कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होगा।
– 1 जनवरी से कोविन एप / कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन शुरू होगा।
– 3 जनवरी से #COVID19 टीकाकरण शुरू किया जाएगा।#Unite2FightCorona pic.twitter.com/2iOEXfc07Z— DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) December 28, 2021
इधर किशोरों के कोरोना वैक्सीन लगाने पर सीएमओ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 15-18 वर्ष के किशोरों के लिए वैक्सीनेशन की गाइडलाइन जारी हो गई है। 1 जनवरी 2022 से कोविन एप/कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। वहीं 3 जनवरी से टीकाकरण शुरू होगा। किशोरों को केवल को-वैक्सीन ही लगाई जाएगी। रजिस्ट्रेशन के लिए कोविन एप/कोविन पोर्टल पर आधार के अलावा 9 अन्य दस्तावेजों इस्तेमाल कर सकते हैं। ऑनलाइन स्लॉट बुक करवाने पर रिफरेंस ID और सीक्रेट कोड मिलेगा। वैक्सीनेशन सेंटर पर यह रिफरेंस ID और सीक्रेट कोड बताना होगा। उसके बाद रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक