दिल्ली में येलो अलर्ट जारी, सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान, बढ़ते कोरोना मामलों के बीच आगे और सख्त होंगे प्रतिबंध
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि बतौर शिक्षा मंत्री मेरी इस यूनिवर्सिटी से उम्मीद थी कि वो क्वालिटी और क्वांटिटी दोनों पर खरा उतरे. इस संस्थान ने दोनों ही मुकाम हासिल किया है. हमारा प्रयास है कि दिल्ली के हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले. इस तरह के टॉप संस्थान में सीटों की संख्या बढ़ाने में सरकार हर कदम पर आपके साथ खड़ी है. हम बजट की कमी नहीं होने देंगे. देश में दिल्ली इकलौता ऐसा राज्य है, जहां केजरीवाल सरकार अपने बजट का 25 फीसदी खर्च शिक्षा क्षेत्र पर करती है. केजरीवाल सरकार दिल्ली के नरेला में इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी फॉर वुमेन (IGDTUW) का नया कैंपस बना रही है. ये कैंपस 50 एकड़ में बनेगा. इस कैंपस में 25 हजार छात्राओं को दाखिला मिलेगा.
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि IGDTUW ने देश और दिल्ली के विकास में और सामाजिक बदलाव में अहम भूमिका निभाई है. सरकार और सोसायटी के साथ पार्टनरशिप कर यूनिवर्सिटी क्वालिटी पर फोकस करे, रिसर्च पर फोकस करे. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आज दुनिया भर में अलग-अलग चीजों को लेकर रिसर्च हो रहे हैं. जरूरत इस बात की है कि देश में रिसर्च को बढ़ावा दिया जाए.
IGDTUW ने दिल्ली सरकार के EMC करिकुलम, हैप्पीनेस करिकुलम सहित अनेक कार्यक्रमों में पार्टनर की तरह भूमिका निभाई है. अब वक्त है कि यूनिवर्सिटी अपने यहां के छात्रों को इस तरह से ट्रेन करे कि वो जॉब सीकर्स के बजाए जॉब प्रोवाइडर बनें. हम लगातार सेलिब्रेट करते हैं कि इस बच्चे को इतना बड़ा पैकैज मिल गया है. अमेरिका की टॉप कंपनी में जॉब मिल गई है. अब इसे बदलना है. हमें इस बात को भी सेलिब्रेट करना है कि यूनिवर्सिटी के इतने बच्चों नें कंपनी खोली, जिसमें उन्होंने लोगों को जॉब दी.
IGDTUW का चौथा दीक्षांत समारोह
दीक्षांत समारोह में लगभग 368 स्नातक, 131 स्नातकोत्तर, और 13 डॉक्टरेट को उनकी डिग्री से सम्मानित किया गया. दीक्षांत समारोह में शैक्षणिक वर्ष 2020-2021 के स्नातक उपस्थित थे. इस अवसर पर विभिन्न पाठ्यक्रमों के सभी टॉपर्स को दो चांसलर गोल्ड मेडल, चौदह वाइस चांसलर गोल्ड मेडल और सालों भर अनुकरणीय प्रदर्शन करने वाले 14 छात्रों को सिल्वर प्लाक दिया गया. जिन छात्रों को डिग्री प्रदान की गई, वे पहले से ही देश भर के विभिन्न कॉर्पोरेट और सामाजिक क्षेत्र के संगठनों के साथ काम कर रहे हैं, जिन्होंने अपना कोर्स पूरा कर लिया है.
-
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
-
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें