प्रदीप सिंह ठाकुर,देवास। शहर में कोरोना संक्रमण रोकने मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई के दौरान सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा हो गया। पुलिस की इस कार्रवाई से एक महिला आग बबूला हो गई और अधिकारियों के सामने ही महिला सिपाही को खरी-खोटी सुनाने लगी। मामला इतना बढ़ा कि उसने एक महिला सिपाही को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया, फिर क्या था दो महिला सिपाही उस पर टूट पड़ीं। कद काठी से मजबूत महिला सिपाही के हाथों नहीं आई तो एक महिला सिपाही ने उसका कमर पकड़ लिया और दूसरे सिपाही ने सिर पर चप्पल की बरसात कर दी। इस दौरान वहां पर एसडीएम और सीएसपी साहब के अलावा अन्य अधिकारी तमाशबीन बने रहे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग वीडियो को लाइक कर कमेंट्स भी कर रहे हैं।
मामला देवास के सयाजी द्वार की है। आज सुबह एसडीएम प्रदीप सोनी, सीएसपी विवेक सिंह चौहान, तहसीलदार पूनम तोमर नगर निगम और पुलिस अमले के साथ शहर के बीचोंबीच स्थित सयाजी द्वार के निकट एबी रोड़ पर चालानी कार्रवाई कर रहे थे। इस दौरान मास्क नहीं लगाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही थी। इस बीच बिना मास्क लगाए स्कूटी सवार एक महिला को रोक लिया। चालानी कार्यवाही पर वह जमकर भड़क गई और जिम्मेदारों से कहने लगी कि यह कौन सा तरीका है। आप लोग जब मन में आता है, तब अचानक कार्रवाई शुरू कर देते है। मैं चालान नहीं बनवाऊंगी, मेरे पास पैसे नहीं है। इस जिद पर महिला अड़ी रही। इस बीच जागृति माधवानी मिश्रा नामक उक्त महिला को नगर निगम के अमले ने मास्क और फूल भी भेंट किया।
इस दौरान जागृति कुर्सी पर बैठे एसडीएमप्रदीप सोनी पर जमकर बरस पड़ी। जैसे ही बहसबाजी कर रही महिला को सिटी कोतवाली ले जाने के निर्देश हुए। महिला पुलिसकर्मी ने थाने चलने का इशारा किया, तो बात बिगड़ गई और धक्का मुक्कीहोने लगी। आक्रोशित महिला ने महिला पुलिसकर्मी को धक्का दे दिया जिससे महिला पुलिसकर्मी जमीन पर गिर गई। गिरने के बाद महिला पुलिसकर्मी उठी और फिर से उस महिला को पकडऩे लगी। इसी बीच पुलिस कर्मी की एक महिला ने अपनी चप्पल उतार कर उस महिला को दे मारी। यह पूरा नजारा कैमर में कैद हो गया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक