दिनेश शर्मा, सागर। अबतक विरोध प्रदर्शन करने के कई तरीके देखे या सुने होंगे। लेकिन बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने प्रदर्शन का जो तरीका अपनाया है, वो अपने आप में बेहद खास है। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (Bundelkhand Medical College) में राजस्व अधिकारी की नियुक्ति के विरोध में ‘भजिया खाओ प्रदर्शन’ (Bhajiya protest) किया। प्रदर्शन के दौरान डॉक्टरों ने न कोई काम रोका और न ही भूख हड़ताल पर बैठे बल्कि मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर भरपेट भजिया खाकर और हंसते हुए प्रदर्शन किया।
डॉक्टरों ने कहा कि हम भी समाज से जुड़े हैं। हम अपना काम बंद नहीं करेंगे और न ही भूख हड़ताल करेंगे। अपनी मांगों को लेकर अलग-अलग अंदाज में रोज प्रदर्शन करेंगे, जब तक कि हमारी मांगे सरकार पूरी नहीं कर देती।
मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष सर्वेश जैन ने बताया कि हम हड़ताल भूखे रहकर या काम बंद कर विरोध नहीं करेंगे। अपनी जायज मांगों के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। रोज नए नए तरीके से प्रदर्शन करेंगे प्रदर्शन में जूनियर और सीनियर डॉक्टर शामिल रहे।
डॉ. सुमित रावत ने बताया मेडिकल कॉलेज में शासन राजस्व अधिकारियों की नियुक्ति की योजना बना रहा है। जिसका हम रपुरजोर विरोध करेंगे। जिस विभाग मे राज्स्व अधिकारी की नियुक्ति हुई है, वह विभाग या तो बंद हो गई है या फिर बिक गए। बीएसएनएल एयर इंडिया आदिकाल हुआ है। ऐसा मेडिकल संस्था में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दर्शन जारी रहेगा।
इसे भी पढ़ेः
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक