रायपुर. प्रदेश के कई इलाकों में बारिश ने दस्तक दी है. रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा और दुर्ग संभाग में बारिश हुई है. इतना ही नहीं कवर्धा और बेमेतरा जिले में बारिश के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में ओले भी गिरे हैं.
बता दें कि मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर पूर्वानुमान जारी किया था. जिसके बाद आज प्रदेश के कई इलाकों में बारिश के साथ ओले गिरे.
जानकारी के अनुसार बिलासपुर, मुंगेली, कोरिया, सरगुजा, सूरजपुर, बलौदाबाजार समेत कई स्थानों में बारिश हुई. साथ ही कवर्धा और बेमेतरा जिले में बारिश के साथ ग्रामीण इलाकों में ओले गिरे हैं. जिससे प्रदेश में ठंड और भी बढ़ेगी.
कृषि विभाग ने जारी किया टोल फ्री नंबर
कृषि विभाग ने ओलावृष्टि और अधिक वर्षा से हुए नुकसान को लेकर बीमित किसानों के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया है. किसान इस टोल फ्री नंबर पर 1800 209 5959 अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. 72 घंटे के भीतर ही शिकायत करना अनिवार्य है. सूचना प्राप्त होने पर राजस्व, कृषि विभाग और बीमा कंपनी के द्वारा संयुक्त रूप से सर्वे कर स्थानीय आपदा अंतर्गत लाभान्वित किया जाएगा.
देखें वीडियो
https://youtu.be/JqUSeGoelE8