नई दिल्ली। चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के नतीजों से गदगद आम आदमी पार्टी भले ही इसे अपनी बड़ी और धमाकेदार जीत बता रही हो, लेकिन भाजपा इसे मानने को तैयार नहीं है. भाजपा अभी भी यह दावा कर रही है कि चंडीगढ़ में सबसे लोकप्रिय पार्टी भाजपा ही है और जनता ने आपको बहुमत न देकर नकार दिया है. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आम आदमी पार्टी के दावे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि चंडीगढ़ की जनता ने नगर निगम में स्पष्ट बहुमत नहीं देकर एक तरह से AAP को नकार दिया है. वहीं भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और पंजाब एवं चंडीगढ़ के प्रभारी दुष्यंत गौतम ने अभी भी भाजपा को चंडीगढ़ की सबसे लोकप्रिय पार्टी बताते हुए कहा है कि त्रिकोणीय चुनाव में कभी-कभी इस तरह के नतीजे आ जाते हैं, लेकिन जनता का विश्वास भाजपा के साथ है.

Chandigarh Municipal corporation Result: सभी नतीजे घोषित, AAP को 14 सीटें, भाजपा को 12 तो कांग्रेस को 8 सीट

 

चंडीगढ़ के बीजेपी प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि त्रिकोणीय मुकाबले की वजह से भले ही आम आदमी पार्टी को ज्यादा सीटें मिल गई हों, लेकिन इसके बावजूद मत प्रतिशत के मामले में भाजपा को सबसे ज्यादा समर्थन मिला है. उन्होंने कहा कि मत प्रतिशत के मामले में चंडीगढ़ की जनता ने आप को तीसरे स्थान पर धकेल दिया है. बता दें कि सोमवार को आए नतीजे के मुताबिक, 35 सीटों वाले चंडीगढ़ नगर निगम में 14 सीटों के साथ AAP सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है. भाजपा 12 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही है, जबकि कांग्रेस को केवल 8 सीटों पर ही जीत हासिल हो पाई. हालांकि नगर निगम में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिल पाया है.

 

पंजाब में तेजी से भाजपा का विस्तार- दुष्यंत गौतम

चंडीगढ़ की तर्ज पर पंजाब में भी बदलाव लाने के आप के दावे पर सवालिया निशान लगाते हुए दुष्यंत गौतम ने कहा कि पंजाब का राजनीतिक माहौल बिल्कुल अलग है. उन्होंने दावा किया कि पंजाब में तेजी से भाजपा का विस्तार हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राज्य के हित और मान-मर्यादा को ध्यान में रखते हुए उठाए गए कई कदमों की वजह से पंजाब की जनता के साथ-साथ विरोधी दलों के नेता भी भाजपा के साथ जुड़ रहे हैं. दुष्यंत गौतम ने कहा कि पंजाब की जनता कांग्रेस और अकाली दल को आजमा चुकी है. आप के भी आधे से ज्यादा विधायक पार्टी छोड़ चुके हैं. उन्होंने दावा किया कि इन तीनों दलों के पास पंजाब के विकास और सुरक्षा को लेकर कोई विजन नहीं है, इसलिए जनता भाजपा गठबंधन के साथ है.