मुंबई. फिल्म ‘Atrangi Re’ को हाल ही में 24 दिसंबर को ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म में बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार, धनुष और सारा अली खान के लीड रोल निभाया है. लेकिन अब इस फिल्म पर सवाल उठने लगे हैं. यह फिल्म विवादों में घिरती नजर आ रही है. फिल्म के रिलीज होने के बाद अब सोशल मीडिया पर इसे Boycott करने की मांग होने लगी है. वहीं, ट्विटर पर #BoycottAtrangiRe ट्रेंड करने लगा है.
बता दें कि इस फिल्म में सारा अली खान ने एक बिहार की लड़की रिंकू का किरदार निभाया है, जिसकी जबरन शादी एक तमिल लड़के विशू से करा दी जाती है. फिल्म में दिखाया गया है कि रिंकू एक जादूगर से प्यार करती है और उसके लिए अपने पति को छोड़ने के लिए भी तैयार है. इस जादूगर का नाम सज्जाद अली है और यह किरदार अक्षय कुमार ने निभाया है. बस इसी बात पर कुछ लोग सोशल मीडिया पर इस फिल्म का विरोध करने के लिए उतर आए हैं.
इसे भी पढ़ें – वाराणसी में शुरू हुआ काशी फिल्म महोत्सव का पहला संस्करण, स्थानीय प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करेगा महोत्सव …
वहीं, कुछ यूजर्स का कहना है कि फिल्म में हिंदुओं को क्रूर दिखाया गया है, जो अपनी बेटियों की शादी जबरन करा देते हैं. वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि एक हिंदू लड़की मुस्लिम के प्यार में पागल होकर अपने पति को भी छोड़ने के लिए तैयार है, इस तरह यह फिल्म ‘लव जिहाद’ को बढ़ावा दे रही है.
इसे भी पढ़ें – Kapil Sharma ने फिल्म RRR को लेकर Alia Bhatt से किया ऐसा सवाल, सुनकर शरमा से लाल हो गई एक्ट्रेस …
अक्षय कुमार की बात करें तो अब वह ‘Atrangi Re’ के बाद पृथ्वीराज, बच्चन पांडे, रक्षा बंधन, राम सेतु, और ‘ओह माय गॉड 2’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं. तो वहीं, सारा अली खान अभी तक अपनी अगली फिल्म की घोषणा तो नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि वह विक्की कौशल के साथ ‘द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा’ में नजर आएंगी.
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक