नई दिल्ली। दिल्ली में बढ़ते कोरोना के बाद एक बार फिर दिल्ली मेट्रो से सफर करने वाले लोगों के लिए सख्त निर्देश तय किए गए हैं. दिल्ली मेट्रो की नई गाइडलाइंस के मुताबिक, अब 50 फीसदी क्षमता के साथ ही यात्री सफर कर सकेंगे. इस फैसले के बाद पिछली बार की तरह मेट्रो के बाहर लंबी कतारें लगी हुई हैं. वहीं दिल्ली से नोएडा सफर करने वालों को भी अब और परेशान होना पड़ सकता है. दरअसल कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है, जिसे देखते हुए प्रशासन सख्त रुख अपना रहा है. दिल्ली में नाइट कर्फ्यू और येलो अलर्ट के तहत अन्य पाबंदियां लागू होने के बाद दिल्ली मेट्रो ने भी कोरोना गाइडलाइन जारी की है.
दिल्ली में येलो अलर्ट जारी, सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान, बढ़ते कोरोना मामलों के बीच आगे और सख्त होंगे प्रतिबंध
दिल्ली मेट्रो में अब यात्रियों को खड़े होने की इजाजत नहीं होगी. वहीं मेट्रो के अंदर भीड़ पर काबू पाया जा सके, इसके लिए दिल्ली मेट्रो के गेट भी सीमित संख्या में ही खुलेंगे. यानी अब मेट्रो के सभी 714 गेटों में से 444 गेट ही यात्रियों के लिए खोले जाएंगे. राजधानी दिल्ली में नाइट कर्फ्यू पहले ही लागू हो गया था, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली में येलो अलर्ट घोषित किया गया. दरअसल दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जो नए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, उनके मुताबिक, एक राज्य से दूसरे राज्यों तक जाने वाली बसें 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ चलेंगी, जबकि ऑटो, ई-रिक्शा, टैक्सी और साइकिल रिक्शा में केवल दो यात्रियों को यात्रा करने की अनुमति होगी.
5 जनवरी से भीमराव अंबेडकर के जीवन पर होने वाला म्यूजिकल प्ले स्थगित, बढ़ते कोरोना केसेज की वजह से दिल्ली सरकार ने लिया फैसला
आज सुबह की बात करें, तो मेट्रो स्टेशनों के बाहर लंबी लाइनें लग रही हैं. मेट्रो के अंदर तो भीड़ नहीं होने दे जा रही है, लेकिन बाहर एक किलोमीटर तक लंबी लाइनें लग रही हैं. दिल्ली मेट्रो में नई पाबंदियां लागू होने के बाद आज मेट्रो स्टेशन पर यही तस्वीर दिख रही है. यात्रियों को तब तक बाहर ही रोका जा रहा है, जब तक प्लेटफॉर्म क्लीयर न हो जाए. यात्रियों का कहना है कि अगर यही हाल रहा, तो हम 10-11 बजे ऑफिस पहुंचेंगे. सीएम अरविंद केजरीवाल ने ‘येलो’ अलर्ट की घोषणा की, जिसके तहत स्कूल, कॉलेज, सिनेमा हॉल और जिम बंद कर दिए हैं. गैर-आवश्यक वस्तुओं की दुकानें ऑड-ईवन फॉर्मूले के आधार पर खुलेंगी. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अधिकारियों ने बताया है कि सरकार के ताजा दिशा-निर्देशों के मद्देनजर मेट्रो के अंदर कुछ खास पाबंदियों के साथ यात्रा की अनुमति होगी.
-
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
-
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें