चंडीगढ़, पंजाब। आम आदमी पार्टी के आरोपों पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री और पंजाब बीजेपी के चुनाव प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि इस पार्टी का इतिहास बिना सबूत आरोप लगाने का है. उनके मुताबिक विवादों से बनी ये पार्टी विवाद की ही सियासत करती है. दरअसल, मंगलवार को आप नेता राघव चड्ढा ने यह आरोप लगाया था कि भाजपा चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में जीते उसके पार्षदों को लालच देकर खरीदने का प्रयास कर रही है. चड्ढा ने इस मामले में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के शामिल होने का आरोप लगाया था.
CM चरणजीत चन्नी के आश्वासन के बाद किसानों का विरोध-प्रदर्शन स्थगित, पंजाब सरकार ने सब्जियों के MSP गारंटी कानून पर विचार करने का किया वादा
आप नेता राघव चड्ढा के आरोप का पलटवार करते हुए गजेंद्र सिंह शेखावत ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर आम आदमी पार्टी और केजरीवाल पर तीखा निशाना साधा. गजेंद्र सिंह सिंह शेखावत ने राघव चड्ढा के आरोप का जवाब देते हुए ट्वीट किया, ”खास आदमी पार्टी का इतिहास बिना सबूत आरोप लगाने का है. विवादों से बनी पार्टी विवाद की ही सियासत करती है. श्रीमान राघव चड्ढा निराधार और बचकाने तथ्य गढ़ रहे हैं.” शेखावत ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए अगले ट्वीट में कहा कि अपने ही पार्षदों के फोन टेप करना और उनके घर पर कैमरे लगवाकर वे साबित कर रहे हैं कि उन्हें बाहर से नहीं अंदर की फूट का खतरा है. ये पैंतरा चंडीगढ़ में बड़ी-बड़ी बातें बोलकर गए केजरीवाल जी के आत्मविश्वास में कमी की निशानी है और पंजाब में भाजपा की बढ़ती साख का असर है.
नवजोत सिंह सिद्धू के विवादित बोल, कहा- ‘थानेदार कर देगा पैंट गीली’, चंडीगढ़ DSP और SI ने जताई आपत्ति
पंजाब बीजेपी के चुनाव प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत ने प्रदेश में भाजपा की लोकप्रियता का दावा करते हुए अपने अगले ट्वीट में लिखा कि वे अपने सहयोगियों से मुझ पर और मेरे कार्यालय पर आरोप मढ़कर पंजाब में चर्चा प्राप्त करना चाहते हैं. सच ये है कि इस समय पंजाब में कांग्रेस के विरुद्ध भाजपा ही जनता की आवाज है और हवाई सपने बुन रही AAP को अंधेरा नजर आ रहा है. शेखावत ने अपने अगले ट्वीट में अरविंद केजरीवाल को टैग करते हुए लिखा कि मुझे केजरीवाल जी से सहानुभूति है. याद रखिए आप यदि आप हैं, तो हम भी हम हैं, हमें कभी आपकी जरूरत नहीं पड़ेगी. दरअसल, चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में आप को 14, भाजपा को 12 और कांग्रेस को 8 सीटों पर जीत हासिल हुई है, लेकिन किसी भी पार्टी को बहुमत हासिल नहीं हो पाया है और इसी वजह से वहां जोड़-तोड़ की आशंका के मद्देनजर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति शुरू हो गई है.
-
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
-
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें