समीर शेख, बड़वानी। मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल एक दिवसीय दौरे पर बड़वानी पहुंचे. जहां उन्हें सबसे पहले प्रोटोकॉल के अनुसार गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद राज्यपाल शहीद भीमा नायक के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान राज्यपाल ने कॉलेज में भीमा नायक की प्रतिमा का अनावरण भी किया.

MP में 3 दिन में 3 बाघ की मौत: डिंडौरी, सिवनी के बाद छिंदवाड़ा जिले में मिला बाघ का शव, क्या कर रही वन विभाग ?

वहीं आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल ने शहीद भीमा नायक के परिजनों का शॉल-श्रीफल देकर सम्मान किया. राज्यपाल ने अपने भाषण में कहा कि इतने बड़े स्वतंत्रता सेनानी के शहीद दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर मैं अपने आप को गौरव महसूस कर रहा हूं. अंग्रेजों को नाकों चने चबवाने वाले श्रद्धेय भीमा नायक जी को कोटि-कोटि नमन. इस दौरान मंच पर सांसद गजेंद्र पटेल,  प्रेमसिंह पटेल, संम्भाग आयुक्त डॉ पवन शर्मा और इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र भी मौजूद रहे.

वहीं राज्यपाल ने आदिवासी संस्कृति के संरक्षण के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की. साथ ही, उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में एक करोड़ 75 लाख जनजाति समाज के लोग निवास करते हैं. शिक्षित युवा अपने-अपने क्षेत्रों में शिक्षा का अलख जगाएं. बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का संदेश दें.

हाथ में कटोरा लेकर कांग्रेसियों ने सड़क पर मांगी भीख, महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन कर राहगीर और व्यापारियों को किया जागरुक

साथ ही, राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने सिकलसेल को लेकर चिंता जताई. उन्होंने कहा सिकलसेल को लेकर आदिवासी समाज में जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है. झाबुआ और अलीराजपुर में अभियान शुरू हो गया. समय पर जांच हो तो सही इलाज हो सकता है.

बिजली बिल बकायेदारों के लिए काम की खबरः समाधान योजना की बढ़ सकती है तारीख, ऊर्जा मंत्री ने दिए संकेत

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus