रायपुर. आज का पंचांग-दिनांक 30.12.2021 शुभ संवत 2078 शक 1943 सूर्य दक्षिणायन का पौष मास कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि दोपहर को 01 बजकर 41 मिनट तक दिन गुरूवार विशाखा नक्षत्र रात्रि 12 बजकर 34 मिनट तक आज चंद्रमा तुला राशि में आज का राहुकाल दोपहर को 01 बजकर 27 मिनट से 02 बजकर 48 मिनट तक रहेगा.

आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल

मेष राशि – बिजनेस लेनदारी रूक सकती है. आर्थिक स्थिति में दोतरफा परेशानी होगी. रक्त विकार संभव. शुक्र से उपाय -ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. वृद्ध की सहायता करें.

वृषभ राशि – नौकरी में स्थान परिवर्तन के प्रयास में सफलता मिलेगी. किसी वरिष्ठ व्यक्ति से सहयोग प्राप्त होगा. स्कीन एलर्जी संबंधित कष्ट. शनि के उपाय -ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. उड़द या तिल दान करें.

मिथुन राशि – बजट बनाकर कार्य करना होगा. वाहन एवं मकान संबंधी कार्यो में लाभ की संभावना. आज लाभ की स्थिति को बनाये रखने के लिए. ऊॅ गं गणेशाय नमः का एक माला जाप करें. पौधे का दान करें.

कर्क राशि – शेयर में धन ना लगायें अचानक हानि की संभावना. प्रतिद्वंद्वियों से विवाद या हानि की संभावना. छुट्टियाँ स्वीकृत ना होने से परेशान हो सकते हैं. राहु से संबंधित कष्टों से बचाव के लिए -ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. दवाईयों का दान करें.

सिंह राशि – नई क्षेत्र में कार्य की शुरूआत. नये योजना से कार्य करने से लाभ. नये लोगों से व्यवहारिक दूरी बनाये रखना उचित होगा. असंभावित हानि से बचने के लिए के निम्न उपाय करने चाहिए -ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें. सूक्ष्म जीवों की सेवा करें.

कन्या राशि -दोस्तो से विवाद हो सकता है. शारीरिक रूप से कष्ट. मंगल जनित दोषों को दूर करने के लिए -ऊॅ अं अंगारकाय नमः का एक माला जाप करें. मसूर की दाल, गुड दान करें.

तुला राशि – परिवार में सभी सदस्यों का व्यवहार अनअपेक्षित होगा. कार्य का निर्वहन ठीक से नहीं करने से तनाव. व्यसन से अपयष. राहु कृत दोषों की निवृत्ति के लिए -ऊॅ रां राहवे नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें. काली चीजों का दान करें.

वृश्चिक राशि – आज लंबे समय से चल रही समस्या का समाधान मिलेगा ….कोई बड़ा बदलाव संभव…गुस्से पर काबू रखें…सूर्य के निम्न उपाय आजमायें-ऊ धृणि सूर्याय नमः का जाप कर, अध्र्य देकर दिन की शुरूआत करें,लाल पुष्प, गुड, गेहू का दान करें…

धनु राशि -आत्मविश्वास से कार्य में लाभ…घरेलू सुख में वृद्धि….फूड पाइजनिंग….शनि से उत्पन्न कष्टों की निवृत्ति के लिए -ऊॅ शं शनिश्चराय नमः’’ का जाप कर दिन की शुरूआत करें,काले वस्त्र का दान करें…

मकर राशि -धार्मिक स्थल की यात्रा के योग….जीवनसाथी को स्वास्थगत कष्ट…मंगल के दोषों की निवृत्ति के लिए -ऊॅ अं अंगारकाय नमः का एक माला जाप करें..मसूर की दाल, गुड दान करें…

कुंभ राशि -छोटे छोटे कार्य में लापरवाही नुकसान दे सकती है….किसी की शिकायत नजरअंदाज ना करें..चंद्रमा के निम्न उपाय करें -ऊॅ श्रां श्रीं श्रीं एः चंद्रमसे नमः का जाप करें…दूध, चावल, का दान करें…

मीन राशि -स्वास्थ्यगत कष्ट अचानक बढ़ सकता है…आकस्मिक हानि या चोरी…गुरू के लिए निम्न उपाय करें-ऊॅ गुं गुरूवे नमः का जाप करें… कुल पुरोहित, ब्राह्ण्य को यथासंभव दान दें.

पंडित – प्रिय शरण त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य