चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का आज एक अलग ही अंदाज देखने को मिला. आज सीएम चन्नी बस चलाते हुए नजर आए. दरअसल पंजाब सरकार ने बुधवार को 58 नई सरकारी बसों की शुरुआत की. यह बसें उद्घाटन के लिए CM चन्नी के घर मोहाली लाई गई थीं. यहां CM चन्नी ने खुद बस की ड्राइविंग सीट संभाली और उसे चलाकर ले गए. इस दौरान सीएम चन्नी ने सरकारी के साथ-साथ प्राइवेट कॉलेज-यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स को भी मुफ्त बस पास की सुविधा देने की घोषणा की. सीएम चन्नी के साथ ट्रांसपोर्ट मंत्री अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने भी बस चलाई.

 

102 बस स्टैंड भी होंगे रेनोवेट : CM चन्नी

CM चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि 3 महीने में ही 842 बसें नई खरीदी हैं, जिस पर 400 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं. 102 बस स्टैंड को रेनोवेट कर अपग्रेड किया जा रहा है, जिस पर 400 करोड़ रुपए खर्च होंगे. इसके टेंडर भी जारी कर दिए गए हैं. कॉलेज और यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे विद्यार्थियों के फ्री पास बनेंगे. इसके लिए कैबिनेट में फैसला लिया जा चुका है. उन्होंने कहा कि सरकारी के साथ ही प्राइवेट में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को भी इसका लाभ मिलेगा.

पंजाब रूट पर ट्रेन सेवा बहाल: 9 दिन बाद अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी हुई रवाना, 18 ट्रेनें बहाल, 250 रद्द, 5 का रूट बदला

 

ट्रांसपोर्ट मंत्री अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कहा कि अब उनका अगला निशाना पंजाब की सरकारी बसों को दिल्ली एयरपोर्ट तक भेजना है. इसके लिए वह दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मिले हैं. अगर परमिशन नहीं मिली, तो फिर केजरीवाल से मिलेंगे. इस मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए चलने वाली बादल फैमिली की बसों की भी जांच की जाएगी. यह बसें पंजाब में जगह-जगह रुककर नहीं जा सकती.