नयी दिल्ली | जीएसटी परिषद् ने कोयले पर कर की दर 5 फीसदी रखी है. इस बात पर जीएसटी की प्रशंसा करते हुए कोयला और बिजली मंत्री पियूष गोयल ने शुक्रवार को कहा की इस कदम से बिजली वितरण कंपनियों को किफायती दर पर बिजली मिल सकेगी. बतादें कि , वर्तमान में कोयले पर 11.69 फीसदी की दर से कर लगता है.
गोयल ने कहा, “जीएसटी शासन को देशभर में लागत में कमी लाने, भ्रष्टाचार को कम करने तथा एक देश एक कर की दर को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. मुझे खुशी है कि जीएसटी परिषद ने कोयले को 5 फीसदी के स्लैब में रखा है. इससे बिजली के दाम घटेंगे”.
गोयल नई और नवीकरणीय ऊर्जा और खनन विभाग के मंत्री भी हैं. उन्होंने सोलर मॉडयूल पर 18 फीसदी कर की दर के बारे में कहा कि इससे सौर ऊर्जा के टैरिफ पर असर नहीं होगा.