रायपुर। कालीचरण बाबा को खुजराहो से हिरासत में लिए जाने के बाद मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बयान के बाद रायपुर पुलिस ने पूरी विधिक प्रक्रिया का पालन करते हुए कार्रवाई करने की बात कही है. कालीचरण को हिरासत में लिए जाने के बाद उसके वकील को सूचना देने की बात भी कही गई है.

गौरतलब है कि कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी पर मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आपत्ति जताते हुए कहा था कि कालीचरण की गिरफ्तारी पर हमें आपत्ति है. संघीय नियम बिल्कुल ये इजाजत नहीं देती है. उन्होंने कहा कि मैंने मध्य प्रदेश के डीजीपी को निर्देश दिए हैं कि छत्तीसगढ़ डीजीपी से इसको लेकर बात करें.

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश पुलिस को बगैर जानकारी दिए गिरफ्तारी करना यह गलत है. कालीचरण को नोटिस देकर भी बुलाया जा सकता था. कालीचरण की बिना इजाजत गिरफ्तारी संघीय ढांचे के खिलाफ है. किसी की व्यक्ति की गिरफ्तारी से पहले पुलिस की बताना जरूरी है.

इसे भी पढ़ें : मप्र गृहमंत्री के बयान के पर रायपुर पुलिस का जवाब, ‘पूरी विधिक प्रक्रिया का पालन करते हुए की कार्रवाई, कालीचरण के वकील को दी थी सूचना’

रायपुर पुलिस की ओर से जारी बयान में बताया गया कि थाना टिकरापारा के अपराध क्रमांक 578/21 के आरोपी कालीचरण उर्फ अभिजीत धनंजय सराग को मध्यप्रदेश के खजुराहो के पास से हिरासत में लिया गया है. हिरासत में लेने के बाद आरोपी के वकील को इसकी सूचना दी गई है. हिरासत में लेने के 24 घंटे के भीतर रायपुर पुलिस द्वारा न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया जाएगा.