रायपुर। कालीचरण की गिरफ्तारी पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने आपत्ति जताते हुए कहा है कि यह विधिमान्य नहीं है. प्रक्रिया का पालन नहीं हुआ है. ये अतिवादी कार्रवाई है. देश में संघीय ढाँचा है. मध्य प्रदेश पुलिस को जानकारी दिए बगैर गिरफ्तारी उचित नहीं. वहां के कोर्ट में प्रस्तुत नहीं किया गया.

पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जो लोग प्रभु राम और माता सीता का अपमान करते हैं, ब्राह्मण समाज को गाली देते हैं ऐसे लोगों पर पुलिस कभी कार्रवाई नहीं करती. उन्होंने कहा कि गांधी जी को लेकर की गई टिप्पणी उचित नहीं थी, लेकिन यह कार्रवाई भी उचित नहीं है.

उन्होंने कहा कि गांधी जी असहिष्णुता के समर्थक थे. वे कहते थे कोई एक गाल पर थप्पड़ मारे तो दूसरा गाल आगे कर देना चाहिए. गलती से कहे गए शब्दों पर ऐसी कार्रवाई उचित नहीं. इससे महात्मा गांधी के प्रति ही लोगों के बीच सम्मान कम होगा. इसके साथ ही #ReleaseKalicharanMaharaj पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि मैंने ट्विटर ट्रेंड को रि ट्वीट किया है.