सत्या राजपूत, रायपुर. राजधानी में आयोजित धर्मसभा में बाबा कालीचरण ने बापू को लेकर विवादित बयान दिया था. जिसके बाद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर विवादित बयान देने वाले बाबा कालीचरण की गिरफ्तारी आज मध्यप्रदेश के खजुराहो से की गई है.
बाबा कालीचरण की गिरफ्तारी के बाद गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर विवादित बयान दिया गया था. जिस पर राष्ट्रद्रोह का मामला बनता है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आगे की कार्रवाई इंवेस्टिगेशन टीम और कोर्ट करेगी.
वहीं गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सामने BJP के लोग झुकना शुरू कर दिए हैं. साथ ही प्रधानमंत्री भी इनके सामने झुक रहे हैं. बापू के नाम के अनुसरण कर राजनीति भी कर रहे हैं. बाबा कालीचरण के मामले में मध्य प्रदेश के गृह मंत्री को ऐसी बात नहीं करनी चाहिए थी.
जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बाबा कालीचरण की गिरफ्तारी पर इंटर स्टेट प्रोटोकॉल को लेकर सवाल खड़ा किया है. जिसको लेकर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बयान पर पलटवार किया है.