शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रेदश के लोगों को अभी ठंड से निजात नहीं मिलने वाली है। दो दिन की लगातार बारिश के बाद प्रदेश के लोग शीतलहरी से परेशान रहेंगे। मौसम विभाग (weather department) ने अगले 2 दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर और कोहरा गिरने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। अगले दो दिन सागर संभाग, धार,खंडवा, खरगोन, रतलाम,शाजापुर, उज्जैन और राजधानी भोपाल में शीतलहर के कारण हाड़ कंपकंपा देने वाली ठंड पड़ेगी। इस दौरान तापमान काफी नीचे आ सकता है।
वहीं मध्य प्रदेश में अगले 48 घंटे के दौरान कई जगहों पर बारिश की संभावना भी जताई है। मौसम विभाग की तरफ से कुछ जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया है, जिनमें रायसेन, सीहोर बेतूल,मंडला, बालाघाट, जबलपुर,रीवा, सतना गुना, दतिया शामिल है। वहीं रायसेन, धार, सिवनी, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, छतरपुर और सागर जिले में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है।
मौैसम विभाग ने सागर संभाग, ग्वालियर -चंबल संभाग, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर,आगर,भोपाल,जबलपुर, रीवा,सतना में अगले 2 दिन तक घना कोहरा पड़ने की चेतावनी जारी की है। साथ ही ग्वालियर, छतरपुर,दतिया जिले में अगले 24 घंटे में पाला पड़ सकता है।
ठंड से कांप रहा मध्यप्रदेश
पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के सभी जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ी है। जबकि सुबह-सुबह पूरा प्रदेश कोहरे की चादर ओढ़े नजर आया। कोहरा होने की वजह से विजिबिलिटी भी कम नजर आई. प्रदेश के कई जिलों का तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया। मौसम विभाग की तरफ से बताया गया कि उत्तर भारत में हो रही लगातार बर्फबारी के चलते प्रदेश का तापमान गिर रहा है, जिससे ठंड बढ़ती जा रही है। मौसम विभाग ने बताया कि एक साथ तीन वेदर सिस्टम सक्रिय होने से प्रदेश के मौसम में बदलाव आया है, जिसके चलते कई जगहों पर बारिश के बाद ठंड का असर भी बड़ा है।
इसे भी पढ़ेः रायपुर पुलिस को मिली शाबाशी: मप्र के खजुराहो से कालीचरण को पकड़ लाई पुलिस, पूर्व मंत्री और नेताओं ने दी बधाई
ग्वालियर-चंबल में भी जारी है ठंड का कहर
वहीं प्रदेश के ग्वालियर-चंबल में ठंड का कहर जारी है, ग्वालियर सहित मुरैना, भिंड, शिवपुरी, अशोकनगर और गुना जिले के तापमान में एक बार फिर गिरावट दर्ज हुई। जबकि बुंदेलखंड और विंध्य अंचल में भी कड़ाके की ठंड का असर देखा जा रहा है। ठंड बढ़ने की वजह से लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है।
इसे भी पढ़ेः बाबा कालीचरण के गिरफ्तारी के बाद सीएम भूपेश बघेल ने किया बैक टू बैक ट्वीट, भाजपा से पूछे तीखे सवाल …
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक