कन्नौज. यूपी के कन्नौज में बीजेपी की जनविश्वास यात्रा में जमकर बवाल हुआ. मंच पर बैठने के लिए भाजपा नेताओं ने जूते-चप्पल, लात-घूंसे, डंडे और झंडे सबका भरपूर उपयोग किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

छिबरामऊ इलाके में बीजेपी की जनविश्वास यात्रा कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. इस दौरान मंच पर ही भाजपा कार्यकर्ता एक दूसरे को धक्का देकर मारने को दौड़ पड़े. बताया जा रहा है पूरा विवाद छिबरामऊ विधानसभा में टिकट को लेकर हुआ था. दरअसल टिकट की दावेदारी करने वाले भाजपा के तीनों गुट अपने नेता का नाम लेकर जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. तभी तीनो गुट आपस में भिड़ गए. इस दौरान मंच पर मौजूद भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत हंगामा कर रहे कार्यकर्ताओ को जमकर फटकारते नजर आए. उन्होंने यहां तक कह दिया कि हंगामा करोगे तो टिकट कटवा दूंगा.

https://youtu.be/VFNLmkKLt5A

इसे भी पढ़ें – छापेमारी : पीयूष जैन जुर्माना भरने को तैयार, अपने पैसे चाहते हैं वापस

बता दें कि भाजपा की जनविश्वास यात्रा को सूबे के ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा एससी-एसटी आयोग के अध्यक्ष व इटावा से सांसद रामशंकर कठेरिया कन्नौज के सांसद सुब्रत पाठक लेकर पहुंचे थे. यात्रा के दौरान छिबरामऊ विधानसभा में एक जनसभा का भी आयोजन किया गया था. जनसभा में मंत्री श्रीकांत शर्मा के आने से पहले टिकट की दावेदारी कर रहे भाजपा नेता समर्थक मंच पर ही लड़ने लगे.

Read also – Four Time Vaccinated Passenger Tests Positive to CoVID-19