राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। युवाओं के लिए राजधानी भोपाल से अच्छी खबर सामने आई है। स्वामी विवेकानंद की जयंती को जिले में भी युवा रोजगार दिवस (yuva rojagaar divas)  के रूप में मनाया जाएगा। जी हां….मध्यप्रदेश में अब हर महीने रोजगार दिवस मनाया जाएगा। स्वामी विवेकानंदजी जयंती ( राष्ट्रीय युवा दिवस) पर 12 जनवरी से इसकी शुरुआत होगी। रोजगार दिवस प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय के साथ ही ब्लॉक और पंचायतों में मनाया जाएगा। रोजगार मेले में मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री-विधायक शामिल होंगे। 

इसे भी पढ़ेः Kalicharan Maharaj Arrested: कालीचरण की गिरफ्तारी पर भूपेश-नरोत्तम के बीच जुबानी जंग, CM बघेल ने पूछा- क्या आप खुश नहीं?, MP गृह मंत्री ने भी किया पलटवार, देखिए VIDEO

कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को सीएम ने कलेक्टरों के साथ बैठक की। बैठक में सीएम ने कई निर्देश दिए। रोजगार मतलब सिर्फ सरकारी नौकरियां ही नहीं देना है। बलकि लोगों को स्वरोजगार से जोड़ना भी होगा। साथ ही मेले में निजी क्षेत्र में कुशल लोगों को भी नौकरियों से जोड़ना होगा। हम महीने में एक दिन रोजगार दिवस के रूप में मनाया जाएगा।

इसे भी पढ़ेः BIG BREAKING: सचिन बिरला बने रहेंगे कांग्रेस के विधायक, विधानसभा अध्यक्ष ने सदस्यता खत्म करने के आवेदन को किया खारिज, कांग्रेस छोड़ बीजेपी में हुए थे शामिल

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना पर रहेगा फोकस 

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना (mukhyamantri udyam kraanti yojana) के माध्यम से प्रदेश के युवा स्वयं का उद्योग सेवा या व्यवसाय बैंकों के सहयोग से स्थापित कर सकते है। वहीं मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत लोग निर्माण इकाई के लिए एक लाख से लेकर 50 लाख तक की परियोजनाएं शुरू कर सकते हैं। सर्विस क्षेत्र की इकाइयां एक लाख से लेकर 25 लाख लागत तक की शुरू की जा सकती है। युवा उद्यामियों के लिए 18 से 40 वर्ष की आयु होने के साथ न्यूनतम योग्यता कक्षा 12वीं उर्त्तीण होना आवश्यक है। परिवार की वार्षिक आय अधिकतम 12 लाख से अधिक न हो।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus