सत्यपाल राजपूत, रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी में कोरोना की तीसरी लहर की आहट अब सुनाई देने लगी है. दिन प्रतिदिन रायपुर में मरीजों की संख्या बढ़ रही है. लापरवाही के बीच कोरोना लगातार पैर पसार रहा है. गुरुवार को रायपुर में 28 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. यह आंकड़ा पिछले तीन माह का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मीरा बघेल ने बताया कि गुरुवार को 28 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं बुधवार को 12 मरीज मिले थे. इस तरह रायपुर में अब 82 हो गया है. अब तक रायपुर में 158360 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं, जिसमें से 1,55,116 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, तो वहीं 3141 मरीजों की मौत हो चुकी है. इस तरह राजधानी रायपुर में 82 एक्टिव मरीज हैं.
मीरा बघेल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि एडवाइजरी का पालन करें. मास्क लगाएं और डिस्टेंस का पालन करें. स्वयं सुरक्षित रहें और दूसरों को सुरक्षित रखें. लक्षण दिखने पर तत्काल टेस्ट कराए.