![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
बिलासपुर। नया साल बस चंद घंटे दूर है, लोगों का उत्साह उफान पर है. ऐसे में बिलासपुर पुलिस ने खास लोगों को नए साल का मुफ्त का न्यौता दिया है. इनमें तेज वाहन चलाने वालों के साथ नशे में वाहन चलाने वाले के साथ कायदों को दरकिनार कर वाहन चलाने वाले शामिल हैं.
बिलासपुर पुलिस में इंस्पेक्टर कलीम खान ने इसे अपने ट्विटर पोस्ट किया है. बिलासपुर पुलिस के नए साल का न्यौता (ई-कार्ड) सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इसमें पहले तो बिलासपुर पुलिस ने लोगों को आगाह किया है कि नए साल पर वे उनके मेहमान नहीं बनें, वहीं तेज रफ्तार, नशा करके और कायदों को दरकिनार कर गाड़ी चलाने वालों को मुफ्त का न्यौता दिया गया है. निकटतम पुलिस स्टेशन में होने वाले आयोजन में डीजे लॉकअप की खास प्रस्तुति होगी, मीनू की बात करें तो कॉपकेक और अन्य डेसर्ट आइटम में कस्टर्ड (कस्टडी) शामिल है.
इंस्पेक्टर कलीम खान से इस अनोखे पोस्टर के बारे में जब lalluram.com उनसे बात की तो उन्होंने बताया कि इस पोस्टर के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के मकसद से ही इसे पोस्ट किया गया है. ताकि लोग नए साल में ज्यादा मौज मस्ती न करें. जश्न जरुर मनाएं लेकिन हुडदंग न मचाएं. इस पोस्टर को नए वर्ष पर अतिउत्साही युथ को लेकर तैयार किया गया है. बिलासपुर पुलिस ने अनोखा आमंत्रण दिया है, नए तरीके से सेफ रहे सुरक्षित रहे. लोग नए साल में कोई दुर्घटना का शिकार न हो ख़ुशहाली से नए वर्ष को मनाए अतिउत्साही होकर दुर्घटना को आमंत्रित न करें. अन्यथा अतिउत्साही लोगो के लिए dj लॉकअप हर थाने में उपलब्ध है.
Try not to be our guest in this new year @PoliceBilaspur @IpsDangi @ipsvijrk @DPRChhattisgarh @ipskabra @CG_Police @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/XJxtWktAAJ
— Mohammed Kalim khan (@inspectorkalim) December 30, 2021