वाशिंगटन। दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 28.64 करोड़ से अधिक हो गए हैं। इस महामारी से अब तक कुल 54.2 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है जबकि 9.09 अरब से ज्यादा का वैक्सीनेशन हुआ है। ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए हैं। शुक्रवार की सुबह अपने नए अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले 286,433,032, मरने वालों की संख्या 5,428,687 और टीकाकरण की कुल संख्या क्रमश: बढ़कर 9,094,962,455 हो गई है।
सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे ज्यादा 54,286,545 मामलों और 824,277 मौतों के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है।
कोरोना मामलों में भारत दूसरा सबसे प्रभावित देश है, जहां कोरोना के 34,822,040 मामले हैं जबकि 480,860 लोगों की मौत हुई है, इसके बाद ब्राजील में कोरोना के 22,281,649 मामले हैं जबकि कोरोना से 619,248 लोगों की मौत हुई है।
सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, 50 लाख से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश हैं, यूके (12,820,359), रूस (10,299,923), फ्रांस (9,845,282), तुर्की (9,443,734), जर्मनी (7,142,997), ईरान (6,190,762), स्पेन (6,294,745), इटली (5,981,428), अर्जेटीना (5,606,745) और कोलंबिया (5,138,603) हैं।
जिन देशों ने 100,000 से ज्यादा लोगों की मौतों का आंकड़ा पार कर लिया है, उनमें रूस (301,791), मैक्सिको (298,944), पेरू (202,524), यूके (148,893), इंडोनेशिया (144,081), इटली (137,247), ईरान (131,527), कोलंबिया (129,866), फ्रांस (124,538), अर्जेटीना (117,146) और जर्मनी (111,732) शामिल हैं।