जम्मू-कश्मीर/नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में शनिवार को माता वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़ में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 अन्य घायल हो गए. मंदिर के अधिकारियों ने कहा कि भगदड़ तब हुई, जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु बिना अनुमति पर्ची के माता वैष्णो देवी भवन में प्रवेश कर गए. उन्होंने कहा कि नए साल के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में दर्शन करने के लिए आए थे. भगदड़ आज तड़के करीब 2.45 बजे हुई. सरकार और धर्मस्थल बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.

गिरफ्तार हुआ ‘रावण’, सोशल मीडिया अकाउंट हैक करने में था मास्टर, जानिए कैसे करता था खेल

 

अधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्यक्तिगत रूप से राहत और बचाव अभियान की निगरानी कर रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा, “माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ से हुई जानमाल की क्षति से बहुत दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है. आशा है कि घायल लोग जल्दी ठीक हो जाएं. मैंने वहां मौजूद सभी अधिकारियों से स्थिति का जायजा लिया है.” प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी सभी मृतक परिवारों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये की राशि की घोषणा की. पीएमओ ने कहा कि भगदड़ में जान गंवाने वालों के परिवारों को यह राशि दी जाएगी, साथ ही घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये देने की घोषणा की है.

 

प्रधानमंत्री रख रहे हालात पर नजर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माता वैष्णो देवी में मची भगदड़ के बाद हालात का जायजा लिया. उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. प्रधानमंत्री कार्यालय के राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने ट्वीट करके यह जानकारी दी. जितेंद्र सिंह ने ट्वीट किया, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्यक्तिगत रूप से निगरानी कर रहे हैं और माता वैष्णो देवी मंदिर में हुई भगदड़ की दुःखद स्थिति पर नजर रख रखे हुए हैं. प्रधानमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी सहानुभूति व्यक्त की है और घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता प्रदान करने के निर्देश जारी किए हैं.” फिलहाल यात्रा रोक दी गई है. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है.

 

अधिकारियों ने माता वैष्णो देवी तीर्थ के भक्तों के परिवारों और दोस्तों के लिए हेल्पलाइन नंबर की घोषणा की है.

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड हेल्पलाइन नंबर:

01991-234804

01991-234053

अन्य हेल्पलाइन नंबर:

पीसीआर कटरा- 01991232010/9419145182

पीसीआर रियासी- 0199145076/9622856295

डीसी कार्यालय रियासी नियंत्रण कक्ष

01991245763/9419839557।