सदफ हामिद, भोपाल। राजधानी भोपाल में ओबीसी महासभा दो जनवरी को एक दिवसीय महाआंदोलन आयोजित कर रही है. इस दौरान ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण समेत कई मांगों को लेकर चर्चा की जाएगी. साथ ही, सीएम आवास का घेराव भी किया जाएगा. इधर, प्रशासन ने कोरोना का हवाला देते हुए आंदोलन की अनुमति नहीं दी है. सहायक पुलिस आयुक्त ने धर्मेंद्र कुशवाहा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
ओबीसी महासभा ने महाआंदोलन के लिए सूचना पत्र भी जारी किया है. इसमे बताया गया है कि भोपाल में 2 जनवरी को यह आंदोलन किया जाएगा और सरकार से ओबीसी आरक्षण की मांग की जाएगी. ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य धर्मेंद्र कुशवाहा ने पिछड़ा वर्ग के लोगों से आंदोलन में शामिल होने की अपील की है. उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा कि प्रशासन और सरकार की तरफ से हमें नोटिस दिया जा रहा है और रोका जा रहा है, लेकिन ओबीसी महासभा का यह आंदोलन होकर रहेगा.
इसे भी पढ़ेः Happy New Year: सीएम शिवराज और पूर्व सीएम कमलनाथ ने प्रदेशवासियों को दी नए साल की बधाई, बोले- कोरोना पर बरतें सावधानी
आंदोलन से पहले कारण बताओ नोटिस
इधर, आंदोलन से पहले प्रशासन ने आंदोलन को लेकर नोटिस दिया है, जिसमें कोरोना का हवाला देते हुए प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दी है. सहायक पुलिस आयुक्त टीटी नगर भोपाल ने महासभा के राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य धर्मेंद्र कुशवाहा को नोटिस जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि वर्तमान में कोरोना के बचाव के लिए प्रतिबंधत्माक आदेश प्रभावशील है ऐसे समय में प्रदर्शन करना सही नहीं है, अगर आंदोलन किया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक