चंडीगढ़। पंजाब में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं और सभी पार्टियों के नेता जमकर चुनावी रैली कर रहे हैं. इस बीच कोरोना का खतरा सिर उठाने लगा है. वहीं नया वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) भी पंजाब में दाखिल हो चुका है. राज्य में ओमिक्रॉन का दूसरा मरीज मिला है, जो एक महिला है और वह जालंधर के नकोदर की रहने वाली है. 42 साल की यह महिला 22 दिसंबर को तंजानिया से दिल्ली आई थी और एयरपोर्ट पर जांच में उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
विधानसभा चुनाव 2022: पंजाब में बागी नेता BJP में हो रहे शामिल, शहरी सीटों पर निगाहें
वहीं शुक्रवार को राज्य में कोरोना के 221 नए केस मिले. पटियाला में एक मरीज की मौत भी हो गई. कल ही आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने शांति मार्च निकाला था. पंजाब में 39 मरीज ऑक्सीजन, ICU और वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. सरकार ने अभी तक टेस्ट भी 40 हजार के बजाय 15 हजार के करीब ही रखे हुए हैं. तंजानिया से दिल्ली आई महिला शुक्रवार को ही ओमिक्रॉन पॉजिटिव मिली थी. उसकी नई टेस्ट रिपोर्ट में कोरोना नेगिटिव आने के बाद उसे डिस्चार्ज किया जा चुका है. पंजाब में पहला ओमिक्रॉन मरीज नवांशहर में मिला था, जो स्पेन से लौटा था. उसके कॉन्टैक्ट में आकर पॉजिटिव हुए 2 मरीजों की जीनोम सिक्वेंसिंग रिपोर्ट आनी बाकी है.
पटियाला में एक मरीज की मौत
इधर पटियाला में शुक्रवार को 71 नए मरीज मिले. इसी जिले में एक मरीज की भी कोरोना से मौत हुई. वहीं, पठानकोट में 37, मोहाली में 25, जालंधर में 19 और लुधियाना में 18 पॉजिटिव मरीज मिले. बठिंडा में 16, गुरदासपुर में 10, होशियारपुर में 7, अमृतसर और कपूरथला में 4-4, फरीदकोट, फतेहगढ़ साहिब, मुक्तसर और एसबीएस नगर में 2-2 मरीज मिले. फाजिल्का और रोपड़ में एक-एक मरीज मिला. वहीं, बरनाला, फिरोजपुर, मानसा, मोगा, संगरूर और तरनतारन में कोई मरीज नहीं मिला.
-
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
-
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें