लखनऊ. बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मायावती ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने बीएसपी पार्टी की तरफ से 2022 का संदेश देते हुए कहा कि नया साल नई उम्मीद और नई खुशियां लेकर आए, लेकिन सरकार की विफलताओं से हताश ना हो.
मायावती ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस जैसे पार्टियां जब सत्ता में होती है तो फिर अपने शासन वाले राज्यों में चुनाव से 2 से 3 महीने पहले ही खूब उद्घाटन और शिलान्यास करती है. ये हवा-हवाई शिलान्यास और उद्घाटन के रैलियां एक तरह से चुनाव प्रचार करती हैं. इसमें जो पैसा खर्च होता है, वह आम जनता का होता है.
मायावती ने कहा कि इस समय प्रदेश की भाजपा सरकार पूरी तरह से अपने घमंड में चूर है. रिश्तो को लेकर ताने मारे जा रहे हैं. एक से बढ़कर एक कटाक्ष किए जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि यह सरकार अपने दंभ में मदमस्त है. आगे मायावती ने आम आदमी की धन की बात उठाते हुए भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि ‘प्रदेश सरकार आम आदमी के धन को बर्बाद कर रही है. सरकारी धन को अपने निजी कार्यक्रमों पर खर्च कर रही है. ऐसा कभी नहीं होता था.’