शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से बड़ी खबर आई है। छिंदवाड़ा में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ( Corona new variant Omicron) की एंट्री ( Entry of new variant Omicron of Corona in Chhindwara) हुई है। छिंदवाड़ा में 26 साल की युवती ओमिक्रॉन पॉजिटिव आई है। युवती नीदरलैंड से पिछले हफ्ते छिंदवाड़ा लौटी थी। युवती की किरोना जांच के लिए सैंपल दिल्ली में लिए गए थे। कोरोना पॉजिटिव आने के बाद ओमिकऑन की पुष्टि के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए लैब में भेजा गया था। जीनोम सीक्वेंसिंग में युवती में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिकऑन की पुष्टि हुई। मध्यप्रदेश में अबतक 10 ओमिक्रॉन के मामले मिल (10 omicron cases have been found in Madhya Pradesh)  चुके हैं। इससे पहले इंदौर में ओमिक्रॉन के 9 केस मिल चुके (9 cases of Omicron found in Indore) हैं।

इसे भी पढ़ेः अब चलती ट्रेन में भी दर्ज होगी E-FIR: 155वें स्थापना दिवस पर जीआरपी ने लॉन्च की वेबसाइट, जानिए एफआईआर दर्ज के लिए क्या होगा करना

सूचना के बाद छिंदवाड़ा जिला प्रशसन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवती को छिंदवाड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। साथ ही उस महिला की कांटैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है।

 इसे भी पढ़ेः एक अपराधी की प्रेम कहानीः मिलन में दीवार बने प्रेमिका के पिता और भाई की हत्या करने साथी के साथ निकला सिरफिरा आशिक, फिर कहानी में आया ट्विस्ट और पहुंच गया हवालात, पढ़िए पूरी खबर

वती 26 दिसंबर को नीदरलैंड से भारत लौटी थी।30 दिसंबर को छिंदवाड़ा पहुंची इस युवती की सैंपलिंग दिल्ली एयरपोर्ट पर हुई थी।  युवती द्वारा वहां पर दिए गए पते के आधार पर दिल्ली से छिंदवाड़ा प्रशासन को सूचना भेजकर ओमिकऑन की पुष्टि की गई। जिसके आधार पर यहां जिला अस्पताल में युवती को क्वारेंटाइ कर दीिया गया है। वहीं संक्रमित युवती के संपर्क में आए परिवार के अन्य लोगों को होम क्वारेंटाइ किया गया है।

इसे भी पढ़ेः आफताब सर! मुझे मारना चाहते हैंः बैरागढ़ युवक सुसाइड मामले में आया नया ट्विस्ट, मरने से पहले युवक ने फेसबुक पोस्ट कर चिरायु अस्पताल के फॉर्मेसी विभाग के एचओडी पर लगाए थे गंभीर आरोप

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus