लखनऊ. उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के नए केस बढ़ रहे हैं. यूपी सरकार ने जेलों में कैदियों से मुलाकात पर रोक लगा दी है. जेलों में मुलाकात व्यवस्था पूरी तरह से बंद कर दी गई है.
राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जेल में मुलाकात की व्यवस्था बंद करने का निर्णय लिया गया है. अपर मुख्य सचिव गृह ने आदेश जारी किया है. बता दें कि शनिवार को यूपी में 383 केस मिले. इससे पहले शुक्रवार को एक दिन में 251 संक्रमित मिले थे. प्रदेश में कोरोना से रिकवरी का रेट भी गिर गया है. शनिवार को महज 31 मरीज ठीक हुए हैं. अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर एक हजार 211 हो गई है. इस बीच बाराबंकी में एक बंदी कोरोना संक्रमित हो गया है. उसकी जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है.
इसे भी पढ़ें – छापेमारी : कैश की गिनती पूरी, याकूब के घर से इतने करोड़ नगद और सोना बरामद
इसके बाद योगी सरकार ने निर्णय लिया है कि स्थिति समान्य होने तक जेलों में बंद कैदियों से उनके परिवार और जानने वाले मिल नहीं पाएंगे. इससे पहले मई 2020 में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जेल में कैदियों से मुलाकात पर रोक लगाई गई थी. बाद में कोरोना की रफ्तार थमने के बाद दोबारा से बंदियों से मुलाकात पर अनुमति दी गई.