इमरान खान, खंडवा। ‘जाको राखे साइयां मार सके ना कोये’ ये कहावत तो आपने जरूर सुनी होगी, लेकिन उसे चरितार्थ होते हुए खंडवा रेलवे स्टेशन पर देख भी लिजिए. दरअसल, चलती ट्रेन से उतरते समय एक महिला खंडवा स्टेशन पर फिसल गई. इससे पहले की महिला पटरियों पर गिरती, वहां मौजूद आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने दौड़कर उसे बचा लिया. यह घटना प्लेटफार्म पर लगे कैमरे में कैद हो गई.

बड़ा हदसा टलाः पुणे जा रही एसी बस में अचानक लगी आग, यात्रियों में मची भगदड़, फिर इस तरह पुलिस ने बचाई लोगों की जान

जल्दबाजी में गलत ट्रेन में बैठ गई थी महिला

जानकारी के अनुसार, 40 वर्षीय महिला रानी सिंह खंडवा से मंगलौर जा रही थी. महिला को मंगला एक्सप्रेस से जाना था. लेकिन उसने जल्दबाजी में गलत ट्रेन में बैठ गई. कोच से वह महिला ट्रेन से उतरने के लिए कूदी, लेकिन ट्रेन की रफ्तार अधिक होने से बैलेंस बिगड़ गया और नीचे गिर गई. जिसे देख स्टेशन पर तैनात आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने दौड़कर . महिला को मामूली चोट आई है. आरपीएफ की टीम ने डॉक्टर बुलाकर उसका इलाज करवाया और सही ट्रेन में बैठाया.

https://youtu.be/qObs5QXnCdc

कैमरे में कैद हुई घटना

इस घटना का जो वीडियो सामने आया है, उसमें साफ दिख रहा है कि महिला ट्रेन से गिर कर घसीटते हुए जा रही थी. जिसे देवदूत बनकर आए जवानों ने बचा लिया. जवानों ने तुरंत महिला को खींचकर ट्रेन से अलग किया और उसका इलाज कराकर उसे सही ट्रेन में बैठाकर रवाना किया. वहीं महिला ने देवदूत बने जवानों को धन्यवाद दिया.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus