रायपुर. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते 25 दिसंबर को 15 से 18 वर्ष के बच्चों की वैक्सीनेशन करने की घोषणा की थी. बच्चों का वैक्सीनेशन 3 जनवरी से शुरू होने वाला है. वैक्सीनेशन करने के लिए राजधानी रायपुर में वैक्सीन पहुंच चुकी है. जिसके लिए   रजिस्ट्रेशन शुरु हो चुके हैं.

जानकारी के अनुसार 15 से 18 साल के बच्चों टीकाकरण होना है. वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं. इतना ही नहीं ज्यादा से ज्यादा बच्चों का टीकाकरण करने के लिए राज्य सरकार ने स्कूलों में 350 टीम तैयार की है. वैक्सीनेशन के लिए 4.56 लाख कोवैक्सीन की डोज रायपुर आई है.

बता दें कि 3 जनवरी से प्रदेश में वैक्सीन शुरू होने वाला है, लेकिन रायपुर समेत कई जिलों में ऑनलाइन स्लॉट बुक नहीं हो पा रहा है. जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.