नई दिल्ली. व्हाट्सऐप (WhatsApp) यूजर के लिए बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. जिसे जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे. सोशल मीडिया (Social Media) कंपनी व्हाट्सऐप ने शिकायतों के कारण बीते नवंबर माह में 17 लाख से अधिक अकाउंट बैन कर दिया है.
बता दें कि व्हाट्सऐप (WhatsApp) ने अपनी अनुपालन रिपोर्ट में कहा है कि कंपनी ने नवंबर 2021 में भारत में 17,59,000 व्हाट्सऐप अकाउंट को बैन किया है. व्हाट्सऐप को नवंबर में देश से 602 शिकायतें मिलीं और उनमें से 36 पर कार्रवाई की है.
व्हाट्सऐप के प्रवक्ता ने कहा कि आईटी नियम 2021 के अनुसार हमने नवंबर महीने के लिए अपनी छठी मासिक रिपोर्ट जारी की है. इस यूजर सिक्योरिटी-रिपोर्ट में यूजर्स की शिकायतों की डिटेल्स और व्हाट्सऐप द्वारा की गई संबंधित कार्रवाई के साथ-साथ व्हाट्सऐप की स्वयं की निवारक कार्रवाइयां शामिल हैं.
प्रवक्ता ने बताया कि नई मंथली रिपोर्ट में दर्ज किया गया है कि व्हाट्सऐप ने नवंबर के महीने में 1.75 मिलियन से अधिक खातों पर प्रतिबंध लगा दिया. इसके पहले भी अक्टूबर में व्हाट्सऐप ने भारत में 2 मिलियन से अधिक खातों पर प्रतिबंध लगा दिया था.