चंडीगढ़। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने देशभर में कोविड-19 के मामलों में हालिया उछाल पर चिंता जताते हुए रविवार को पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से बातचीत की. सोनिया ने पंजाब सीएम चन्नी को निर्देश दिए कि वे इस महामारी से पैदा होने वाली किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहें. उन्होंने कहा कि इस संबंध में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए और किसी भी आपात स्थिति का प्रभावी ढंग से सामना करने के लिए ठोस प्रयास किए जाने चाहिए.

किसान संगठन का एलान, 5 जनवरी को फिरोजपुर में नहीं होने देंगे पीएम मोदी की रैली

 

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने सोनया गांधी को बताया कि वह स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान और अन्य विभागों के साथ मौजूदा स्थिति की लगातार निगरानी कर रहे हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए सभी आवश्यक स्वास्थ्य और चिकित्सा बुनियादी ढांचे को स्थापित किया जा सके. उन्होंने सोनिया गांधी को बताया कि कोविड 19 से संक्रमित रोगियों को सर्वोत्तम संभव उपचार देने के लिए उपलब्ध प्राथमिक और माध्यमिक चिकित्सा सेवाओं को तेज करने के साथ-साथ टेस्ट पहले ही तेज कर दिया गया है. चरणजीत सिंह चन्नी ने आगे कहा कि राज्य में समग्र स्थिति नियंत्रण में है और लोगों को वायरस के प्रसार को रोकने के लिए स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के अनुसार सभी एहतियाती उपाय करने के लिए जागरूक किया जा रहा है.

 

पंजाब में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार

पंजाब में रविवार को 24 घंटे के दौरान 417 कोरोना मरीज मिले, वहीं 3 लोगों की मौत हो गई. 49 मरीज अब भी लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं. अब 1,349 एक्टिव केस हो गए हैं. लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों को देखते हुए पंजाब में नाइट कर्फ्यू लगाया जा सकता है. इसके अलावा मास्क को लेकर भी सख्ती बरती जा सकती है. मंत्री काका रणदीप ने कहा कि अगर केस इसी तरह बढ़ते गए, तो फिर सरकार नाइट कर्फ्यू लगाने पर जरूर विचार करेगी.

 

पटियाला बना हॉटस्पॉट, रविवार को आए 133 नए केस

पंजाब में पटियाला कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है. रविवार को यहां 133 नए केस आए. इससे पहले शनिवार को 98 और शुक्रवार को 71 मरीज मिले थे. इसके अलावा पठानकोट में 78, मोहाली में 55, जालंधर में 45, लुधियाना में 40 केस सामने आए. बाकी जिलों में 20 से कम मरीज मिले. होशियारपुर, लुधियाना और मोहाली में 3 मरीजों की मौत हुई. इधर पंजाब विधानसभा चुनाव सर पर हैं. चुनाव आयोग तय समय पर इसे करवाने के लिए तैयार है, लेकिन उससे पहले कोरोना महामारी न फैले, इसके लिए डेली रिपोर्ट ली जा रही है. पंजाब के मुख्य चुनाव अफसर डॉ करुणा राजू खुद डिप्टी कमिश्नरों और एसएसपी को निर्देश दे रहे हैं कि कोरोना को रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करें.