शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है. प्रदेश में बढ़ते संक्रमण के बीच भी ऑफलाइन क्लास चालू रहेगी. लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत करते हुए शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अभी पहले जैसी स्थिति नहीं है, इसलिए अभी स्कूल चालू रहेंगे और ऑफलाइन क्लासेस जारी रहेंगी.
दूसरे राज्यों में स्कूल बंद करने पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि हम अभी स्कूल बंद करने का फैसला नहीं लेंगे. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन क्लास से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती. इसको ध्यान में रखकर अभी ऑफलाइन पढ़ाई जारी रहेगी. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि जब स्थिति ज्यादा बिगड़ने लगेगी तब बैठक कर समीक्षा के बाद स्कूल बंद करने का निर्णय लेंगे.
वहीं एग्जाम को लेकर शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि हम इस सत्र में ऑफलाइन एग्जाम करवाने की भी तैयारी में जुटे हुए हैं. जिससे साफ है कि प्रदेश में इस सत्र में ऑफलाइन परीक्षाएं होंगी. बता दें कि पिछले साल कोरोना संक्रमण और दूसरी लहर पीक में होने के कारण परीक्षा रद्द कर दी गई थी. 10वीं और 12वीं के लिए बोर्ड ने एक मूल्यांकन की नीति बनाई थी.
मप्र में रविवार यानी पिछले 24 घंटे में 221 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए है. यह आंकड़ा और खतरा बढ़ा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी बुलेटिन के मुताबिक मप्र में एक्टिव मरीजों की संख्या 773 है. इंदौर में 110, भोपाल में 54, उज्जैन 8, सागर 4, जबलपुर 4, खंडवा 4, खरगोन 5 और रीवा में 6 कोरोना मरीज मिले हैं. राहत की बात यह है कि 56 मरीज स्वस्थ हुए और एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. संक्रमित मिले लोगों में से 168 मरीजों को वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके थे.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक