रायपुर। देश में बढ़ते कोविड संक्रमण के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री निवास में स्थिति को लेकर आपात समीक्षा कर रहे हैं. बैठक में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री रविंद्र चौबे, मोहम्मद अकबर, शिव डहरिया के अलावा मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य विभाग मौजूद हैं.

मुख्यमंत्री बघेल ने अधिकारियों से तीसरी लहर को देखते हुए प्रदेश में पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिए हैं. वहीं नागरिकों से कोविड प्रोटोकॉल पालन करने की अपील की है. बता दें कि एक दिन पहले ही कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए प्रदेश में तैयारियों की जानकारी ली थी.