दिल्ली. भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है, जहां उसे 3 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी 20 मैच खेलना है. फिलहाल दोनों देशों के बीच टेस्ट श्रृंखला जारी है. इसी बीच दक्षिण अफ्रीका ने अपने वनडे टीम का एलान कर दिया है. साउथ अफ्रीका ने 17 सदस्यीय टीम का एलान किया है. नेशनल वनडे टीम में लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज मार्को जानसेन पहली बार चुने गए हैं.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
बता दें कि भारत के खिलाफ 19 जनवरी से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए युवा तेज गेंदबाज मार्को जानसेन को 17 सदस्यीय दक्षिण अफ्रीका टीम में शामिल किया गया है. 21 साल के जानसेन ने पिछले हफ्ते अपने पहले टेस्ट में 5 विकेट लिए थे.
इसे भी पढ़ें – Ranji Trophy 2022 पर मंड़रा रहा कोरोना का खतरा, कई खिलाड़ियों की रिपोर्ट पॉजिटिव …
चोट के कारण वनडे सीरीज भी नहीं खेलेंगे ये खिलाड़ी
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में मेजबान टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा होंगे, जबकि केशव महाराज उपकप्तान होंगे. अनुभवी तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे कूल्हे की चोट के कारण वनडे सीरीज भी नहीं खेल सकेंगे. वहीं, टीम में पूर्व कप्तान क्विंटन डिकॉक भी हैं, जिन्होंने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया.
वहीं, दक्षिण अफ्रीका की चयन समिति के समन्वयक विक्टर एम ने कहा कि यह काफी रोमांचक समूह है. चयन समिति और मैं उनके प्रदर्शन को लेकर काफी रोमांचित हैं. हमारे कई खिलाड़ियों के लिए भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ खेलने से बड़ा कुछ नहीं. यह उनके लिए सबसे बड़ी सीरीज होगी.
इसे भी पढ़ें – फिल्म ’83’ का निर्देशन कर खुद को खुशकिस्मत मानते हैं कबीर खान, कहा – मानव विजय की अविश्वसनीय कहानी …
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम- टेम्बा बावुमा (कप्तान), केशव महाराज (उपकप्तान), क्विंटन डिकॉक, जुबैर हमजा, मार्को जानसेन, जानेमन मालन, सिसांडा मगला, एडन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कगीसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वान डर डूसन और काइल वेरेने.
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक