कुमार इंदर, जबलपुर। देश में सोमवार से 15-18 साल किशोर-किशोरियों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है। अभिभावक अपने बच्चे को लेकर टीकाकरण केंद्र पर पहुंचकर कोरोना वैक्सीन लगवाई। मध्यप्रदेश में भी बच्चों को कोरोना टीका लगने की शुरुआत हो चुकी है। हालांकि पहले दिन तय टारगेट से कम वैक्सीनेशन हुआ। प्रदेश के सभी जिलों में टारगेट से कम वैक्सीन बच्चों को लगे। जबलपुर जिले में भी टारगेट से कम वैक्सीनेशन हुआ। जबलपुर शहरी क्षेत्रों में सिर्फ 17 फीसदी बच्चों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई। जबलपुर जिले में स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने मिलकर 67000 बच्चों को वैक्सीन लगाने का टारगेट रखा था। जिसमें से महज 31 हजार बच्चों को ही आज के दिन वैक्सीन लगाई जा सकी

इसे भी पढ़ेः थाने में पुलिसकर्मियों का नागिन डांसः नए साल के जश्न में ‘मैं तेरी दुश्मन, दुश्मन तू मेरा’…गाने पर किया जमकर डांस, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल 

वहीं जिस तरह से शहर के निजी स्कूलों में बच्चों का वैक्सीनेशन अभियान पिछड़ गया उसी को लेकर कल जिला शिक्षा अधिकारी ने निजी स्कूलों की मंगलवार को बैठक बुलाई है। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी निजी स्कूलों से आने वाले दिनों में इस वैक्सीनेशन अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील करेंगे। हालांकि आपको बता दें कि शहर और ग्रामीण इलाकों के सभी निजी स्कूलों को पहले ही आदेश जारी कर दिया गया था कि 3 नवंबर को 15 से 18 साल के बच्चों को वैक्सीनेशन किया जाना है।

शहरी क्षेत्र के बच्चों ने बिगाड़ा खेल

आज के इस बच्चों के वैक्सीनेशन अभियान में शहरों के स्कूलों में बनाए गए वैक्सिंग सेंटर पर स्वास्थ्य अमले को नाम मात्र की सफलता मिली , शहर का एक भी निजी स्कूल टारगेट को पूरा नहीं कर पाया। शहर के निजी स्कूलों को 300 प्लस वैक्सीनेशन का टारगेट दिया गया था लेकिन बहुत कम ही स्कूल 100 से ऊपर वैक्सीन लग पाईं।

इसे भी पढ़ेः टारगेट से पीछे रह गया युवाओं का वैक्सीनेशनः MP में पहले दिन 7 लाख 49 हजार बच्चों ने लगवाया कोरोना टीका, यह तय टारगेट से 4 लाख 50 हजार कम, Lalluram.Com पर पढ़िए जिले वार पूरी रिपोर्ट

शहर में 70 हजार छात्रों को लगानी थी वैक्सीन
आपको बता दे आपको बता दें कि शहरी क्षेत्र में मौजूद स्कूलों की लिस्ट के हिसाब से आज 70000 बच्चों को वैक्सीन लगानी थी लेकिन आंकड़े के अनुसार केवल 10 से 12000 ही शहरी क्षेत्र के बच्चों को वैक्सीन लगाई गई इस लिहाज से शहर में केवल 16 से 17 परसेंट ही वैक्सीनेशन हो पाया है।

ग्रामीण इलाकों में मिला बेहतर रिस्पांस
बच्चों को वैक्सीनेशन के इस अभियान में स्वास्थ्य अमला और जिला प्रशासन को सबसे अच्छा रिस्पांस ग्रामीण इलाकों से मिला है यहां पर ज्यादातर निजी स्कूलों में हंड्रेड परसेंट वैक्सीनेशन का काम पूरा कर लिया गया।

इसे भी पढ़ेः MP के इस गांव में ‘हैजा महामारी’ का कहर: तड़प-तड़पकर तीन महिलाओं की हुई मौत, बीमारी ने पूरे गांव को अपने आगोश में लिया, 20 से ज्यादा अस्पताल में भर्ती

छुट्टियों के चलते नहीं आए बच्चे
बताया जा रहा है कि शहर के निजी स्कूलों में क्रिसमस की छुट्टियों के चलते आज वैक्सीनेशन अभियान में बच्चे नहीं पहुंच पाए हैं आप स्वास्थ्य विभाग की कोशिश कर रहा है कि कल मीटिंग करके आने वाले 2 से 3 दिनों के अंदर एक बार फिर से कैंप लगाकर सारे स्कूलों के बच्चों को वैक्सीनेशन किया जाए।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus