शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी है. समय रहते सावधानी नहीं बरती गई, तो तस्वीर डरावनी हो सकती है. क्योंकि रोजाना बढ़ते क्रम में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. कोरोना आउट ऑफ कंट्रोल होता जा रहा है. MP में सोमवार यानी पिछले 24 घंटे में 308 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए है. राहत की बात यह है कि 51 मरीज ठीक हुए हैं. MP में एक्टिव केस की संख्या 1 हजार के पार पहुंच गई है. पिछले 5 दिन में 22 जिलों से 32 जिलों में कोरोना पहुंच गया है.
इन जिलों में सबसे अधिक मरीज
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक MP के इंदौर और भोपाल में फिर कोरोना विस्फ़ोट हुआ है. इंदौर में कोरोना से एक कोरोना मरीज की मौत हुई है. इंदौर 137, भोपाल में 69, ग्वालियर में 22, जबलपुर में 21, शहडोल में 12, उज्जैन में 9 कोरोना मरीज मिले हैं. इसके अलावा अलीराजपुर में 1, बड़वानी में 1 बैतूल में 2, छतरपुर में 2, दतिया में 5, सागर में 5, खंडवा में 4, खरगोन में 4, राजगढ़ में 2, रतलाम में 1, सागर देवास में 1, शिवपुरी में 6, सिंगरौली में 1, विदिशा में 3 संक्रमित मरीज मिले हैं.
कलेक्टर का परिवार भी कोरोना पॉजिटिव
MP में 1029 एक्टिव केस हैं. इंदौर और भोपाल में सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज हैं. आज मिले मरीजों में से 215 को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी थी. इधर दतिया में आज कोरोना पॉजिटिव मरीजों में कलेक्टर संजय कुमार और उनके परिवार के सदस्य भी शामिल हैं. कलेक्टर की बेटी कल दिल्ली से लौटी थी. कोरोना के लक्षण मिलने पर कोरोना की जांच कराया गया. एएसपी कमल मौर्य एक दिन पहले कोरोना पॉजिटिव मिले थे.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक