
मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री पर एक बार फिर कोरोना ने अपने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. अब तक कई बड़े सेलेब्स एक के बाद एक कोरोना की चपेट में आते जा रहे हैं. वहीं, अब बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर प्रेम चोपड़ा और उनकी वाइफ भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हॉस्पिटल में चल रहा इलाज
बता दें कि प्रेम चोपड़ा और उनकी वाइफ मुंबई के लीलावती अस्पताल में एडमिट हैं. दोनों का इलाज डॉ जलील पारकर की निगरानी में हो रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक, प्रेम चोपड़ा और उनकी वाइफ मोनोक्लोनल एंटीबॉडी कॉकटेल ले चुके हैं और उनकी सेहत में सुधार हो रहा है.
इसे भी पढ़ें- टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, दूसरे टेस्ट से पहले यह दिग्गज खिलाड़ी चोट के कारण हुआ बाहर
बताया जा रहा है कि 86 साल के प्रेम चोपड़ा की बॉडी ट्रीटमेंट पर काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स दे रही है. सेहत में सुधार होता देखकर उम्मीद है कि एक या दो दिन में उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.ॉ
ये भी मिले हैं पॉजिटिव
प्रेम चोपड़ा से पहले आज ही मनोज तीवारी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, बॉलीवुड के हैंडसम हंक एक्टर जॉन अब्राहम और उनकी वाइफ प्रिया के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई थी. जॉन अब्राहम ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करके अपने और अपनी वाइफ के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी साझा की थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक