समीर शेख, बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना में अनियमितता बरतने वाले अधिकारी और रोजगार सहायकों पर गाज गिरी है. मृतकों के नाम से आवास निकालकर फर्जीवाड़ा करने वाले ब्लॉक समन्वयक और 3 रोजगार सहायकों को कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
दरअसल, बड़वानी जिले के सेंधवा विकास खण्ड की कई ग्राम पंचायतों में आवास योजना में मृतकों के नाम से आवास निकालकर फर्जीवाड़ा किया गया था. इस मामले को लेकर ‘लल्लूराम डॉट कॉम’ ने प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारी हरकत में आए और जांच के बाद एफआईआर दर्ज कराते हुए कलेक्टर ने ब्लॉक समन्वयक कैलाश चौहान, ग्राम पंचायत बनिहार के सहायक सचिव राजन डावर, ग्राम पंचायत नवलपुरा के सहायक सचिव अप्पू डावर और ग्राम पंचायत ब्राह्मणगांव की रोजगार सहायक रुपाली सोनी को सस्पेंड कर दिया है.
पुलिस की बर्बरता: बदमाश को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, ऊपर पानी डाला फिर घसीटते हुए ले गए
ब्लॉक समन्वयक कैलाश चौहान अभी फरार है. जिस पर एसपी ने 3 हजार का इनाम घोषित किया है. वहीं ग्राम पंचायत धावड़ी के सहायक सचिव मुकेश बर्डे, सरपंच पति अनिल पटेल और तत्कालीन सचिव मोहम्मद अंसार के खिलाफ भी पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है. सभी आरोपी फिलहाल फरार है एडिशनल एसपी आरडी प्रजापति ने दावा किया है कि उनको जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक