हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण ( corona infection in indore( को लेकर क्राइसिस कमेटी की बड़ी बैठक इंदौर की रेसीडेंसी कोठी पर हुई। बैठक में बढ़ते कोरोना संक्रमण से कैसे निपटा जाए इसपर चर्चा की गई। साथ ही इंदौर में युवाओं में बढ़ते नशे की लत को लेकर बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ( BJP General Secretary Kailash Vijayvargiya) ने चिंता जाहिर की। जिला प्रशासन के अधिकारियों से चर्चा की बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे सहित विधायकों के साथ इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह (Indore Collector Manish Singh) , संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि होम आइसोलेशन की व्यवस्था को पुख्ता बनाया जाएगा। यह वेरिएंट बहुत तेजी से फैल रहा है, ज्यादा नुकसानदायक नहीं है। होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों के लिए कंट्रोल रूम बनाना है। कोरोना सबंधी प्रतिबंध लगाने पर राज्य सरकार फैसला लेगी। बैठक में कुछ सुझाव आए हैं। सुझाव राज्य सरकार तक भेजे जाएंगे।
इंदौर में बनेगा ट्रैफिक सेल
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ट्रैफिक सेल बनाया जाए, सिटी इंजीनियर जैसे शहर का एक ट्रैफिक प्लानर भी होना चाहिए। शहर अब मेट्रो सिटी हो गया है, ट्रैफिक बहुत बड़ी चुनौती है। आने वाले 25 वर्षों के अनुसार ट्रैफिक प्लान बनाया जाए। 2002 मेंं ट्रैफिक प्लान बनाया था, अब लगभग 25 वर्ष बाद नया प्लान बनाना है। वृहद इंफ्रास्ट्रक्चर के अनुसार योजना बनाई जाएगी। देश की सबसेे अच्छी संस्थाथा जो ट्रैफिक के लिए काम कर रही है उसकी सलाह ली जाएगी।
विजयवर्गीय नशे को लेकर कहा कि नशा जो युवाओ में बढ़ रहा है, यह अलार्म है। युवा पीढ़ी भटके नहीं, इसके लिए प्रशासन अभी से जागृत होकर काम करें। किसी भी हालत में इंदौर नशा मुक्त होना चाहिए। कम से कम जो ड्रग्स के नशे हैं, इससे इंदौर को बचाना हमारा नैतिक दायित्व है। नशा कॉलेज तक पहुंच गया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक