रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में अहम बैठक बुलाई गई है. बैठक में मुख्य सचिव समेत सभी प्रमुख अधिकारी मौजूद हैं. जानकारी के अनुसार सीएम भूपेश ने जनता से जुड़ी सरकार की प्रमुख योजनाओं की समीक्षा करने के लिए बैठक बुलाई है. सीएम भूपेश बघेल बैठक में मौजूद अधिकारियों से कार्यों का लेखा-जोखा लेंगे.

बता दें कि बैठक में सीएम भूपेश ने फसल विविधीकरण के लिए हर ब्लॉक में कार्यशाला का आयोजन कर जागरूक करने की बात कही है. साथ ही उन्होंने बैठक में मौजूद अधिकारियों से  कोविड की तीसरी लहर के लिए भारत सरकार से प्रोटोकॉल जारी किए जाने का अनुरोध करने कहा है.

इतना ही नहीं कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए परीक्षा लें. परीक्षा के लिए सेंटरों की संख्या बढ़ाने की भी बात कही है. सीएम भूपेश ने प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा कि कोरोना के तीसरी लहर से डरने की जरूरत नहीं है, लेकिन कोरोना के नियमों का पालन कर सतर्कता बरतें. उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश की आर्थिक गतिविधियों पर कोई पाबंदी नहीं लगाई जाएगी.