रायपुर. ​​​​​​​खाद्य मंत्री अमरजीत भगत की अध्यक्षता में आज मंत्रिमंडलीय उप समिति की बैठक होने वाली है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस बैठक को आयोजित किया गया है. ये बैठक विधायक कालोनी पुरैना स्थित सरगुजा कुटीर में होगी. इस बैठक में धान खरीदी के संबंध में चर्चा कि जाएगी.

बता दें कि इस बैठक में मंत्रिमंडलीय उप समिति के सदस्यगण, वन एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर, सहकारिता एवं स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री रविन्द्र चौबे और उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल शामिल होंगे.

इसे भी पढ़ें – CG CORONA BREAKING: प्रदेश में कोरोना हुआ बेकाबू, 1059 नए कोरोना मरीज और 3 मौत से दहशत, रायपुर, रायगढ़ और बिलासपुर के आंकड़े भयावह …

इस बैठक में धान खरीदी के साथ असमय बारिश के कारण प्रभावित उपार्जन केंद्रों की स्थिति, बारदाने की उपलब्धता, धान खरीदी व्यवस्था, कस्टम मिलिंग और धान परिवहन, संग्रहण, भंडारण और रख-रखाव के संबंध में विचार-विमर्श किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें – SCHOOL CLOSE BREAKING: पहली से 12वीं तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल रहेंगे बंद, जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किया आदेश … 

उप-समिति की बैठक को लेकर मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि धान खरीदी का काम चल रहा है. उठाव, परिवहन, भंडारण और बारदाने को लेकर चर्चा होगी. मुख्यमंत्री चाहते हैं कि मंत्रिमंडलीय उप समिति की बैठक समय-समय पर होती रहे, जिससे सभी काम अच्छे से हो इसलिए बैठक बुलाई गई है. बेमौसम बरसात से धान भीगने की खबर भी आई उसकी भी समीक्षा करेंगे कि कितने का नुकसान हुआ है. वहीं, बारदने की समस्या को लेकर मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि कहीं कोई दिक्कत नहीं आएगी, बारदाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था रखी गई है.