कुमार इंदर सिंह, जबलपुर/ सदफ हामिद, भोपाल। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और जीतू पटवारी के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि दिग्विजय सिंह का मानसिक संतुलन खराब हो गया है. इस लिए वो अनर्गल बातें करते हैं. उन्हें संघ का विचार अभी पता नहीं है. संघ के बारे में जानने के लिए उन्हें थोड़ा ज्ञान अर्जित करना पड़ेगा. वहीं जबलपुर से बीजेपी सांसद राकेश सिंह ने जीतू पटवारी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस कांग्रेस ने राम के अस्तित्व को नकार दिया वो रावण की बात ना करे. बीजेपी नेता हमेशा राम के आदर्श पर चलते हैं.

गोडसेवादी कौम कृतघ्न, खुदगर्ज और जाहिल हैः गांधी मामले में दिग्विजय सिंह ने संघ पर साधा निशाना, इधर कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने बीजेपी नेताओं को बताया रावण वंशी

दरअसल, दिग्विजय सिंह ने गांधी मामले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर निशाना साधते हुए ट्वीट करते हुए लिखा था कि- पहले महात्मा गाँधी जी की, गोली मार कर हत्या की. अब उनके विचारों की हत्या करने पर संघ तुला हुआ है. मोहन भागवत जी आपका इन गोडसे वादियों के खिलाफ एक भी बयान नहीं आया. गोडसेवादी कौम कृतघ्न, खुदगर्ज और जाहिल है. वहीं दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने भी बीजेती नेताओं को  ‘रावण वंशी’ बताया था.  जीतू पटवारी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि- राम के नाम पर राजनीति करने वाले बीजेपी नेता रावण वंशी हैं. हम सिर कटा लेंगे लेकिन गांधी के विचारों की हत्या नहीं होने देंगे. पटवारी ने कहा कि कांग्रेस शहादत दे देगी लेकिन गांधी के विचारों की हत्या नहीं होने देंगे.

दिग्गी और पटवारी के इसी बयान पर बीजेपी नेताओं ने उनपर जुबानी हमला करना शुरू कर दिया है.  शिवराज सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने दिग्विजय सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह का मानसिक संतुलन खराब हो गया है. अपने आप को सुर्खियों में बनाए रखने के लिए दिग्विजय सिंह अनर्गल बातें करते हैं, जो शोभा नहीं देता. दिग्विजय सिंह को संघ का विचार अभी पता नहीं है यह उनकी नादानी है थोड़ा ज्ञान अर्जित करें फिर संघ पर टिप्पणी करें.

वहीं पूर्व मंत्री जातू पटवारी पर पलटवार करते हुए सांसद राकेश सिंह ने कहा कि बीजेपी हमेशा राम के आदर्श पर चलने वाली पार्टी है.  कांग्रेस ने राम के अस्तित्व को नकार दिया था वो अब राम-रावण की बात ना करें. देश जनता है कि रावण कौन है और राम कौन हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus