रायपुर. आज स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया को कोविड-19 के नए वेरियंट की स्थिति को देखते हुए प्रदेश में जीनोम सिक्वेंसिंग (Genome Sequencing) जांच की सुविधा शीघ्र प्रारंभ करने के विषय पर पत्र लिखा है. इस पत्र में स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने लिखा है कि कोविड-19 के नए वैरिएंट और उसके बदलते स्वरूप वैश्विक स्तर पर गंभीर चिंता का विषय बना हुआ है. भारत भी इससे अछूता नहीं है. देश के ज्यादातर राज्यों में कोविड के नए वैरिएंट के बढ़ते संक्रमण के समाचार लगातार सामने आ रहें हैं. चूंकि छत्तीसगढ़ कई राज्यों की सीमाओं से घिरा हुआ है, फलस्वरूप यहां कोरोना के नए मामले लगातार सामने आ रहें हैं.
इस भी पढ़ें – खाद्य मंत्री की अध्यक्षता में होगी मंत्रिमंडलीय उप समिति की बैठक, धान खरीदी सहित इन मुद्दों पर होगी चर्चा …
स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने आगे लिखा कि आपके संज्ञान में लाना चाहूंगा कि छत्तीसगढ़ में कोरोना के वेरियंट का पता लगाने हेतु “जीनोम सिक्वेंसिंग” (Genome Sequencing) जांच की सुविधा उपलब्ध नहीं है, उन्होंने लिखा कि “जीनोम सिक्वेंसिंग” (Genome Sequencing) के लिए छत्तीसगढ़ से हमें सैंपल भुवनेश्वर (उड़िसा) भेजकर रिपोर्ट मंगानी पड़ती है, जिसमें काफी समय खाराब हो जाता है. जांच की गति धीमी होने के कारण हमें यह भी पता नहीं चल पा रहा है, कि हमारे क्षेत्र में फैलने वाला कोरोना वैरिएंट ओमिक्रोन, डेल्टा या कोई और दूसरा है. जिसके कारण इसके रोकथाम, जांच और ईलाज इत्यादि के महत्वपूर्ण निर्णय लेने और रणनीतिक तैयारी करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें – CG CORONA BREAKING: प्रदेश में कोरोना हुआ बेकाबू, 1059 नए कोरोना मरीज और 3 मौत से दहशत, रायपुर, रायगढ़ और बिलासपुर के आंकड़े भयावह …
स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने आगे लिखा है कि प्रदेश में व्याप्त परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए आपसे अनुरोध है, कि “AIIMS” रायपुर में जीनोम सिक्वेंसिंग (Genome Sequencing) जांच की सुविधा तत्काल प्रारंभ कराए जाने के आदेश देना चाहेंगे. इसके साथ ही प्रदेश की राजधानी रायपुर स्थित शासकीय मेडिकल कॉलेज में भी जीनोम सिक्वेंसिंग (Genome Sequencing) जांच की सुविधा जल्द ही शुरू कराने के लिए आपसे आवश्यक आर्थिक और तकनीकी सहयोग की अपेक्षा रखता हूं. ताकि समय के पहले प्रदेश में इस संक्रमण से बचाव और बेहतर ईलाज की व्यवस्थायें सुनिश्चित की जा सके. इसके उपरांत उन्होंने लिखा कि आशा करता हूं कि जन-जीवन से जुड़े इस महत्वपूर्ण और संवेदनशील विषय पर शीघ्र समुचित निर्णय लेकर तत्परतापूर्वक कार्यवाही के आदेश देना चाहेंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक