शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल से बड़ी खबर सामने आई है। राजधानी भोपाल के तीन यूनिवर्सिटी में कोरोना ने दस्तक दी है। राजधानी भोपाल के माखनलाल यूनिवर्सिटी (Makhanlal University), जागरण लेकसिटी (Jagran Lakecity) और बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी (Barkatullah University ) कोरोना के मरीज मिले हैं। तीनों विवि में 3 छात्रों समेत 4 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग कंटैक्ट ट्रेसिंग करने में जुट गई है।
माखनलाल यूनिवर्सिटी के एपीआर डिपार्टमेंट का एक छात्र कोरोना पॉजिटिव हो गया है। वहीं जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी मे हॉस्टल में रहने वाले 2 बच्चों की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। वहीं बरकतउल्ला में इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट का कर्मचारी भी पॉजिटिव निकला। सभी पॉजिटिव स्टूडेंट दूसरे राज्यों के रहने वाले हैं। सभी घर से कुछ दिन पहले ही लौटे थे। कोरोना संक्रमित मिले सभी लोगों को आइसोलेट कर दिया गया है।
प्रदेश में पिछले 24 घंटे में मिले 594 मरीज
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण (corona infection in madhya pradesh) अब विस्फोटक स्थिति में पहुंच गया है। कोरोना हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है। मध्यप्रदेश मे एक ही दिन में कोरोना मरीज मिलने की संख्या डबल हो गई है। मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में 594 कोरोना मरीज मिले हैं। जबकि सोमवार को 308 मरीज सामने आए थे। मध्य प्रदेश का इंदौर और भोपाल कोरोना का हॉटस्पॉट बना ( Indore became the hotspot of Corona) हुआ है। लगातार नए केस बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को इंदौर में कोरोना ब्लास्ट (corona blast in indore) हुआ है। इंदौर में मंगलवार को 319 कोरोना संक्रमित मिले। यह सात महीने बाद है, जब इंदौर में एक दिन 300 से ज्यादा संक्रमित मिले हैं। वहीं इंदौर में इंदौर में एक मरीज की भी मौत हुई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक