रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्थिति काफी खाराब होती जा रही है. वहीं, अब प्रदेश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का पहला मरीज मिल गया है. बिलासपुर जिले में ओमिक्रॉन के एक मरीज की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से लौटे बिलासपुर जिले के एक 52 वर्षीय व्यक्ति के कोरोना पीड़ित हो गया था.

इसे भी पढ़ें – CG CORONA BREAKING: प्रदेश में कोरोना हुआ बेकाबू, 1059 नए कोरोना मरीज और 3 मौत से दहशत, रायपुर, रायगढ़ और बिलासपुर के आंकड़े भयावह …

जिसके बाद उसका सैंपल जिनोमिक सिक्वेंसिंग जांच (WGS) के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज भुवनेश्वर भेजा गया था. स्वास्थ्य विभाग को आज जांच रिपोर्ट मिली है, जिसमें कोविड-19 के ओमिक्रॉन (“Omicron” B.1.1529) वेरिएंट की पुष्टि हुई है.

इसे भी पढ़ें – SCHOOL CLOSE BREAKING: पहली से 12वीं तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल रहेंगे बंद, जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किया आदेश … 

बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों का आंकड़ा रोजाना बढ़ रहा है. मंगलवार को 1059 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई थी. वहीं 3 मरीजों की मौत हुई है. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2977 हो गई है. इससे सरकार और प्रशासन लगातार सख्त कदम उठा रहा है.