चंडीगढ़। पंजाब में कोविड-19 के मामलों की संख्या 6 प्रतिशत की पॉजिटिविटी रेट के साथ बढ़ रही है, ऐसे में तीसरी लहर का खतरा मंडरा रहा है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग इससे निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जीबी सिंह ने यह बात कही. जीबी सिंह ने कहा कि हालांकि विभाग के पास तीसरी लहर आने की स्थिति में अपेक्षित बड़ी संख्या में मामलों से निपटने के लिए सभी बुनियादी ढांचागत सुविधाएं हैं, मगर लोगों को खुद को वायरस के खिलाफ पूरी तरह से टीका लगवाना चाहिए, क्योंकि यही कोविड 19 से बचने का सबसे शक्तिशाली तरीका है.
Corona in Punjab: इटली से अमृतसर आई फ्लाइट में 125 यात्री कोरोना संक्रमित, विमान में सवार थे 180 यात्री
टीकाकरण का दायरा बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 3 जनवरी से 15-18 आयुवर्ग के बच्चों का टीकाकरण शुरू किया है और अब तक लगभग 12,000 बच्चों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जीबी सिंह ने कहा कि वैक्सीन की बूस्टर खुराक देने का अभियान 10 जनवरी से शुरू होने जा रहा है. उन्होंने कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार का सख्ती से पालन करने की भी अपील की, क्योंकि ओमिक्रॉन वेरिएंट की फैलने की क्षमता डेल्टा वेरिएंट की तुलना में तीन गुना अधिक है.
125 यात्री कोरोना संक्रमित
इधर कोरोना वायरस और ओमिक्रॉन के बढ़ते केसेज के बीच उस वक्त हड़कंप मच गया, जब इटली से अमृतसर आई एक फ्लाइट के 125 यात्री कोरोना संक्रमित मिले. फ्लाइट में कुल 180 यात्री सवार थे. सभी कोरोना संक्रमित यात्रियों को साइसोलेट किया गया है और उनके सैंपल ओमीक्रॉन जांच के लिए भेजे गए हैं. बता दें कि आज गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर फ्लाइट ने लैंडिंग की. इसमें इटली से लौटे 180 यात्री सवार थे. सभी यात्रियों की एयरपोर्ट पर आरटी-पीसीआर जांच की गई. इनमें से 125 यात्रियों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव मिली. इतनी बड़ी संख्या में यात्रियों के कोविड पॉजिटिव मिलने के बाद एयरपोर्ट में हलचल मच गई. सभी यात्रियों के सैंपल लेकर जीनोम सिक्वेसिंग के लिए भेजा गया है.
-
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
-
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें