नीलेश भानपुरिया, झाबुआ। लोगों की मदद के लिए बना सीएम हेल्प लाइन (CM helpline ) अब ब्लैकमेलिंग और अवैध वसूली का अड्डा बन गया है। लोग इस पर पहले शिकायत कर फिर उसे वापस लेने के नाम पर इसका इस्तेमाल अब अवैध वसूली के लिए कर रहे हैं। CM helpline के माध्यम से ब्लैकमेलिंग और अवैध वसूली नया मामला मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले से आया है। झाबुआ पुलिस (Jhabua police )ने कथित न्यूज चैनल के नाम पर सरकारी कर्मचारियों को ब्लैक मेल करने वाले 3 पत्रकारों के गिरोह का पर्दाफाश किया है। झाबुआ एसपी आशुतोष गुप्ता ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
ये सभी आरोपी कथित यू-ट्यूब न्यूज चैनल के पत्रकार हैं। ये सभी आरोपी पहले तो सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ सीएम हेल्पलाईन पर शिकायत दर्ज कराते थे। उसके बाद उस शिकायत को बंद करने की एवज में रुपए की डिमांड करते थे। गिरोह पिछले कई साल से पेटलावद सहित झाबुआ, आलीराजपुर, धार, बड़वानी, देवास, खण्डवा आदि जिलो में सक्रिय था। ये लोग सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत कर शिकायत खत्म करवाने के एवज में शासकीय विभागों के कर्मचारियों से 2 हजार 500 रुपए की डिमांड करते थे।
जानिए क्या है पूरा मामला
कचराखदान के ग्राम रोजगार सहायक जितेन्द्र चोबे ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि कोई इंदौर का रंजीत कुमार निवासी इंदौर के नाम से सीएम हेल्पलाईन पर शिकायत कर उस शिकायत को बंद कराने के लिए 2500 रुपए की डिमांड कर रहा है। शिकायतकर्ता रंजीत कुमार शिकायत के निराकरण के लिए झाबुआ बुलाने पर झाबुआ न आकर इंदौर बुला रहा है। रंजीत कुमार ने ग्राम पंचायत कचराखदान, अलस्याखेडी, काजबी, गोदरिया, बेडदा, महुडीपाडा के सचिव के खिलाफ भी शिकायत कर 2500 रुपए की मांग की थी। ग्राम रोजगार सहायक जितेन्द्र चोबे ने बताया कि इसने पेटलावद जनपद पंचायत की कुल 6 ग्राम पंचायतों में 9 अलग-अलग शिकायतें की थी। शिकायत को बंद कराने के लिए अमन वर्मा के बैंक खाते में 2500-2500 रुपए ट्रांसफर करने लिए कहा गया। शिकायत के निराकण के लिए उन लोगों ने् रुपए ट्रांसफर भी कर दिए।
इसे भी पढ़ेः MP में झमाझमः राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में हो रही जोरदार बारिश, अगले 3 दिनों में बढ़ेगी ठंड
इस तरह गिरफ्त में आए आरोपी
मामले की जानकारी लगते ही पेटलावद एसडीएम शिशिर गेमावत ने पेटलावद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अमित व्यास से इसके संबंध में जांच कराई गई। इसके बाद ज्ञात आरोपितों के खिलाफ पेटलावद थाने में मामला दर्ज किया गया था। मामले में झाबुआ एसपी आशुतोष गुप्ता ने टीआई संजय रावत को कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद पुलिस ने जांच की तो पता चला कि खाते में रुपए ट्रांसफर करने को कहा जाता था वह खाता अमन वर्मा पुत्र रामगोपाल वर्मा निवासी मण्डलेश्वर जिला खरगोन का है।अमन कथित भारत समाचार ग्लोबल इंडिया टीवी का पत्रकार भी है।
जांच में सामने आया कि अमन वर्मा अपने दोस्त राहुल और मनीष के साथ मिलकर सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर शिकायतें कर ब्लैक मैलिंग कर अवैध वसूली करता है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी अमन, राहुल और मनीष कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने रंजीत कुमार के नाम से सीएम हेल्प लाइन में शिकायत कर अवैध वसूली की बात स्वीकार की। रंजीत कुमार के नाम से अलग-अलग जिलों में भी शिकायत की गई है। पुलिस ने अमन वर्मा के आईडीएफसी फास्ट बैंक के खाता क्रंमांक- 10061124851 को फ्रीज करने में जुट गई है।
रंजीत कुमार के नाम से इन जिलों में शिकायते की गई
- जिला कुल शिकायतें
झाबुआ 21 - अलीराजपुर 04
- धार 38
- बड़वानी 04
- देवास 07
- खण्डवा 02
- कुल शिकायते 76
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक