बीडी शर्मा, दमोह। भाजपा नेता और शराब व्यवसायी कमल राय के यहां इनकम टैक्स की रेड 24 घंटे से जारी है। कमल राय के साथ ही उसके भाई शंकर राय के यहां भी इनकम टैक्स की रेड चल रही है। सूत्रों के मिताबिक रेड में करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी का मामला सामने आया है। वहीं राय ब्रदर्स के 1000 करोड़ से अधिक संपत्ती का पता चला है। कई पेटियां और बोरे भरकर नगदी और जेवरात जब्त करने की भी सूचना है। हालांकि इनकम टैक्स (Income tax department) अधिकारी मामले में कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं। आधिकारिक जानकारी कारवाई पूरी होने के बाद दी जाएगी। शंकर राय और कमल राय फैमिली के होटल, शराब, बस ट्रांसपोर्ट के अलावा भी और कई कारोबार हैं।

इसे भी पढ़ेः ब्लैकमेलिंग और अवैध वसूली का अड्डा बना ‘CM Helpline’, Lalluram.Com पर पढ़िए पूरी डिटेल क्योंकि इस जाल में आप भी फंस सकते हैं

बता दें कि ज्वाइंट कमिश्नर मुनमुन शर्मा ( Joint Commissioner Munmun Sharma) के नेतृत्व में गुरुवार सुबह 5 बजे आयकर विभाग भाजपा नेता और शराब व्यवसायी कमल राय और उनके भाई शंकर राय के यहां छापा मारा था। तब से कार्रवाई जारी है। भोपाल, जबलपुर, सतना की आयकर विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की है। टीम में लगभग 70 वाहनों का काफिला शामिल है।

इसे भी पढ़ेः BIG BREAKING: नीट पीजी काउंसलिंग में ओबीसी को मिलेगा 27 प्रतिशत आरक्षण, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया ऐतिहासिक फैसला

कमल राय के भतीजे और शराब व्यवसायी कांग्रेस नेता राजा राय (शंकर राय का बेटा)  के घर पर भी आयकर विभाग ने रेड मारा है। चाचा और भतीजे के ठिकानों पर इनकम टैक्स ने सुबह 5 बजे एक साथ रेड की थी।  सुबह 5 बजे इनकम टैक्स के अधिकारी शहर के अलग-अलग ठिकानों पर एक साथ छापा मारा था।  

इसे भी पढ़ेः एमपी में कोरोना आउट ऑफ कंट्रोलः पिछले 24 घंटे में मिले 1320 संक्रमित, भोपाल में एक की मौत, एक्टिव केस की संख्या 3633 पहुंची

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus