चंडीगढ़। पंजाब में भी कोरोना वायरस की स्थिति फिर से बिगड़ती नजर आ रही है. राज्य में गुरुवार को 2 हजार 427 नए मरीज मिले और पॉजिटिविटी रेट 10.20 फीसदी दर्ज की गई. इस दौरान 5 लोगों ने संक्रमण से अपनी जान गंवाई. 10 दिन पहले ही यानि 28 दिसंबर को राज्य में पॉजिटिविटी रेट 0.46 फीसदी थी. खबर है कि पटियाला फिर से पंजाब का कोविड हॉटस्पॉट बनता जा रहा है. गुरुवार को अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इटली के रोम से आए विमान के 125 यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए. हवाई जहाज में कुल 179 लोग सवार थे. इनमें से 13 यात्री अमृतसर के थे. वहीं, 26 लोगों का सबसे बड़ा समूह होशियारपुर से था. इनके अलावा 10 लोग हरियाणा और राजस्थान और जम्मू-कश्मीर के 1-1 लोग थे. बड़ी संख्या में कोविड-19 जांच पॉजिटिव आने के बाद एयरपोर्ट पर तनाव की स्थिति बन गई.

PM Security Violation : सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को सभी रिकॉर्ड सुरक्षित रखने के निर्देश दिए

 

यात्रियों का कहना था कि फ्लाइट पर जाने से पहले ही उन्होंने कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट दिखी थी और ऐसे में लैंडिंग के बाद इतने ज्यादा लोगों के संक्रमित होने की संभावना काफी कम है. एयरपोर्ट के बाहर यात्रियों के परिजनों ने पंजाब और केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए. उन्होंने इतनी बड़ी संख्या में मरीजों के मिलने को साजिश बताया है. नई दिल्ली के SARC एविएशन की चार्टर्ड फ्लाइट गुरुवार सुबह 4.20 पर अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरी थी. गुरुवार को मलेरकोटला का एक शख्स ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित पाया गया है. अन्य रिपोर्ट के अनुसार, तंजानिया से लौटे शख्स की करीब एक सप्ताह पहले दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जांच हुई थी. उस दौरान व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था. जीनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट गुरुवार को सामने आई.

PM मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले में देर से जागी सोनिया गांधी ने कांग्रेस सरकार की गलती को आखिरकार स्वीकार कर लिया – स्मृति ईरानी

 

ओमिक्रॉन के अधिक संक्रामक होने और बिना लक्षण वाले अधिक मामले सामने आने के मद्देनजर केन्द्र सरकार ने 9 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से कोविड-19 संबंधी जांच बढ़ाने को कहा है, ताकि ये मरीज दूसरों को संक्रमित ना करें. तमिलनाडु, पंजाब, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मिजोरम, मेघालय, जम्मू-कश्मीर और बिहार को लिखे पत्र में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव आरती आहूजा ने मामलों और संक्रमण दर के बढ़ने के बीच कोविड-19 जांच दर कम होने की ओर इशारा किया और कहा कि यह चिंता का कारण है.